उत्तर प्रदेश

Banda News: नौकरी देने के बहाने प्रिंसिपल हरीश चंद्र शुक्ला ने की लाखों की ठगी

Banda News:  दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर पर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि प्रिंसिपल पर दो लाख रुपये लेकर नौकरी न देने और मारपीट के आरोप हैं। पीड़ित का कहना है कि मुझे विद्यालय में वाहन चलाने हेतु रिक्त पद बता कर के भर्ती करने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की गई है।

कॉलेज में माली के पद पर तैनात कर्मचारी महेंद्र यादव के माध्यम से प्रिंसिपल हरीश चंद्र शुक्ला के द्वारा 2 लाख रुपये लिए गए हैं। महेंद्र प्रताप यादव पीड़ित के गांव का निवासी है जो कि कॉलेज में माली के पद पर कार्यरत है। यही नहीं, 3 महीने काम कराने के बाद तक जॉइनिंग लेटर (Joining Letter) नहीं दिया गया। जब पीड़ित के द्वारा जॉइनिंग लेटर एवं वेतन (Salary) मांगा गया तो उसे धक्के मार कर के बाहर निकाल दिया गया।

 मामला बांदा जनपद के देहात कोतवाली (Dehat Kotwali) अंतर्गत महोखर गांव (Mahokhar Gaon) का है। जहां के निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र रामाश्रय चमार (अनुसूचित जाति) के द्वारा बताया गया कि स्पर्स राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर (Sparsh Rajkiya Drishtibadhit Balak Inter College) के प्रिंसिपल के द्वारा पीड़ित को नौकरी का झांसा देकर के 2 लाख रुपये की ठगी की गई है।

पीड़ित के गांव के ही रहने वाले महेंद्र प्रताप यादव पुत्र भोला यादव जो कि कॉलेज में माली के पद पर कार्यरत है। उसके माध्यम से प्रिंसिपल ने वाहन चालक के पद पर नियुक्त करने हेतु कहा कि अपने कागजात एवं 2 लाख रुपये दे दो मैं तुम्हें वाहन चालक की नौकरी दे दूंगा, 15 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

पीड़ित के अनुसार, एक गरीब आदमी है किसी तरह से रुपये इकट्ठा करके प्रिंसिपल को दे दिए, पीड़ित को जॉइनिंग लेटर नहीं दिया गया न ही कोई वेतन दिया गया। 3 माह तक कार्य करने के बाद पीड़ित ने जब वेतन मांगा तो उसके साथ मारपीट की गई एवं कॉलेज से निकाल दिया गया।

परेशान होकर पीड़ित पुलिस अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं पीड़ित का पैसा वापस दिलाने की मांग की गई है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 3 =