उत्तर प्रदेश

आकाश मथुरिया: पुलिसवाला बनकर लोगों से करता था वसूली

खाकी वर्दी पहनने के शौक ने युवक को अपराधी बना दिया। वर्दी का नशा इस कदर युवक के सिर पर चढ़ा की वो वर्दी पहनकर फर्जी एएसआई बन गया। वर्दी पहनकर लोगांे से वसूली करने लगा। 2 साल से आरोपी युवक वर्दी पहनकर लोगों से वसूली कर रहा था। लेकिन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में लोगो को हड़काने के दौरान वो पुलिस की नजर में आया। और जब जीआरपी और आरपीएफ ने आरोपी से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस को पता चल गया कि आरोपी फर्जी है। पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी का नाम आकाश मथुरिया है। आरोपी आकाश ग्वालियर का रहने वाला है। आकाश मथुरिया ने सब कुछ बड़े अच्छे से प्लान किया था। लेकिन जूते, बेल्ट और वर्दी पर लगे एक सितारे ने उसकी पोल खोल दी।

पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी आकाश ने बताया कि उसे बचपन से ही वर्दी बहुत पसंद थी। वर्दी वाली नौकरी पाने के लिए उसने प्रयास भी किये लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसके मन मे विचार आया कि क्या हुआ अगर पुलिस वाला नहीं बन पाया तो वर्दी पहनकर रौब तो दिखा ही सकता हूं। और वर्दी पहनकर ट्रेनों में सफर करने लगा।

पुलिस की गिरफ्त में आये आकाश मथुरिया पर वर्दी का रौब दिखाखर लोगों से वसूली करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान मौका मिलने पर आरोपी आकाश लोगों से वसूली कर लेता था। और तो और वर्दी पहन कर लोगों को हड़काता भी था।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − two =