उत्तर प्रदेश

Bareilly: पेट्रोल पंप मालिक से लूट मामले में चार गिरफ्तार, 21 लाख रुपए के खोए हुए मोबाइल बरामद

Bareilly  के फतेहगंज पश्चिमी में रहपुरा अंडरपास के ऊपर पेट्रोल पंप मालिक से हुई लूट के मामले में पुलिस ने लूट के संबंध में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किय हैं। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से लूट किए गए 70,000 रुपये और घटना के समय इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा को बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, मीरगंज के पेट्रोल पंप चलाने वाले रामस्वरूप शर्मा पुत्र स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद शर्मा निवासी शास्त्री नगर अपना काम निपटा कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फतेहगंज थाना क्षेत्र में रहपुरा अंडरपास के ऊपर उनकी मोटरसाइकिल रोक कर 70,000 रुपए लूट लिए और साथ ही मोटरसाइकिल की चाबी लूट कर फरार हो गए।

मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ बदमाश भाखड़ा पुल के पास लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस इस बात को सही मानते हुए पुलिस ने इन बदमाशों को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त में अनुज गंगवार पुत्र अनिल, जीवन सागर पुत्र मुन्नालाल, राजन सागर पुत्र मुन्नालाल सभी मीरगंज के निवासी हैं। सचिन दिवाकर पुत्र राजेंद्र तहसील फरीदपुर का निवासी है ।

जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तब अभियुक्त ने पेट्रोल पंप मालिक से लूट की बात स्वीकार की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास लूटे गए 70000 रुपए, मोटरसाइकिल की चाबी, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। बरेली एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने बताया कि चारों अभियुक्त किसी दूसरी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पेट्रोल पंप लूट का लूटा गया, साथ ही रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।

बरेली सर्विलांस (Bareilly Surveillance) की मदद से पुलिस ने 21 लाख रुपए के खोए हुए मोबाइल बरामद (Police Recovered Branded Mobiles) किए हैं। यह मोबाइल दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से बरामद हुए हैं। फिलहाल बरेली एसएसपी रोहित सिंह साजवान की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों को उनके पहचान पत्र देखकर वापस कर दिए गए हैं।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 9 =