खेल जगत

टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड कोचिंग टीम में शेन बांड शामिल

 न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड को अपनी कोचिंग टीम में शामिल किया है. बांड टी20 विश्व कप के बाद होने वाले भारत दौरे में भी ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस से पहले बांड यूएई में ही 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे.

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि, “शेन बांड पहले भी नेशनल टीम के साथ काम कर चुके हैं. वो टीम के माहौल और खिलाड़ियों की प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं.”  साथ ही उन्होंने कहा, “विश्व कप से ठीक पहले बांड आईपीएल के लिए यूएई में होंगे और उनके इस अनुभव का टीम को विश्व कप में फायदा मिलेगा. उनके आने से रणनीतिक तौर पर टीम को बेहद फायदा होगा.” 

हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा, “टीम खासकर की गेंदबाजों के लिए उनका अनुभव बहुत ज्यादा काम आएगा. टी20 विश्व कप का ये फ़ॉर्मैट बेहद तेजी से आगे बढ़ता है ऐसे में हमें अन्य टीमों से एक कदम आगे रहने की जरुरत होगी. शेन बांड टीम के तेज और स्पिन गेंदबाजों के साथ मिलकर इसके लिए कारगर प्लान बना सकते हैं.”

साथ ही उन्होंने कहा, “शेन बांड न्यूजीलैंड के साथ साथ लंबे अरसे से दुनियाभर की लीग क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते आ रहे हैं. हाल ही में वो हमारे टीम कैम्प के साथ भी जुड़े थे. ऐसे में उनकी ये वापसी टीम के खिलाड़ियों को बहुत फायदा देगी. टीम में हर कोई उनका बेहद सम्मान करता है और मुझे पता है कि खेल की उनकी बारीक समझ और ओपिनियन टीम को इस टूर्नामेंट में बहुत आगे तक ले जा सकती है.”

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 9 =