फिल्मी चक्कर

बाटला हाउस’ फिल्म: ट्रेलर में जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम की मचअवेटेड फिल्म ‘बाटला हाउस’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में जॉन अब्राहम साल 2008 में दिल्ली के बटला हाउस में हुए पुलिस एंकाउंटर के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की बात करते नजर आ रहे हैं.

कुल दो मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक पुलिस अफसर के किरादर में नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम इस फिल्म में डीसीपी संजीव कुमार यादव की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह इस एनकाउंटर का विरोध हुआ और पुलिस पर ही संगीन आरोप लगाए गए.ट्रेलर से ये साफ है कि इस फिल्म में एनकाउंटर के बाद सवालों के घेरे में आई पुलिस के पक्ष को दिखाया गया है. पुलिसवालों और इस मामले की जांच कर रहे ऑफिसर को किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि ‘बाटला हाउस’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है और इसमें मृणाल ठाकुर भी हैं. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

दिल्ली में 13 सितंबर, 2008 को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 26 लोगों की मौत हो गई थीऔर 133 से अधिक घायल हो गए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की ओर से 19 सितंबर को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बाटला हाउस के एक फ्लैट में छापा मारा था. इस दौरान दो कथित आतंकवादी आतिफ अमीन व मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गोली मार दी थी.हालांकि कुछ नेताओं ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था. इसे लेकर जमकर राजनीति भी हुई और विरोध प्रदर्शन भी. ट्रेलर में इस विरोध को भी जगह दी गई है. इन एनकाउंटर को लेकर कहा गया कि पुलिस ने जिन दो आतंकवादियों को मारा है असल में वो निर्दोष छात्र थे. हालांकि बाद में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “बाटला हाउस’ फिल्म: ट्रेलर में जॉन अब्राहम

  • Avatar Of Bev Balraj

    Hi, very nice website, cheers!
    ——————————————————

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + eighteen =