जनपद पुलिस की बेहतर कार्य व्यवस्था: फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया
मुजफ्फरनगर। लोकडाउन के चलते जहां एक तरफ हर नागरिक अपने घरों में कैद हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनपद पुलिस की बेहतर कार्य व्यवस्था और कार्यप्रणाली से खुश होकर आज नई मण्डी के व्यापारियों ने पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों का फूल मालाएं पहनाकर उनका जोर दार स्वागत किया है।
आज नई मण्डी कूकड़ा चौक, बालाजी चौक पर स्थानीय नागरिको एंव मण्डी व्यापारियों ने थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मण्डी क्षेत्र में बेहतर डियूटी एंव लाक डाउन का कड़ाई से पालन कराने वाले योद्धा पुलिस कर्मियों सहित परिवहन अधिकारियों का फूल मालाएं पहनाकर जोर दार स्वागत किया।
लोक डाउन के क्रमवीर योद्धाओं में सी०ओ० नई मंडी धनंजय कुशवाह, परिवहन अधिकारी राजीव कुमार बंसल थाना प्रभारी नई मंडी दीपक चतुर्वेदी नई मंडी चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार कूकड़ा चौकी इंचार्ज संजय त्यागी हेड कांस्टेबिल ,वीरपाल दीवान ,तरुण कुमार व उन सभी सिपाहियों का स्वागत-सम्मान कूकड़ा ब्लाक चौक व बाला जी मंदिर चौक नई मंडी पर किया
दिन रात एक कर इस महामारी से लोगों को बचाने में अपनी कड़ी महनत करते हुए लोगों को उनके घरों में रहने की अपील के साथ ही क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरत रहें हैं यहां के व्यापारियों और आम जनमानस का कहना है की ये सभी लोग अपनी व अपने परिवार की चिंता किए बगैर हम सभी की सेवा-सुरक्षा-सहायता।
