आगरा में बिकरू कांड-दरोगा की गोली मारकर हत्या, पूरे जिले में हड़कम्प
ताजनगरी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर बिकरू कांड को दोहराया गया है। मामूली से विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही आरोपियों ने हमला कर दिया।
इस हमले में गोली लगने से दरोगा प्रशांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा की मौत हो जाने की सूचना से पूरे जिले में हड़कम्प मच गया। शासन में भी हलचल नजर आयी है।
आगरा : दरोगा की गोली मारकर हत्या मामला घटना स्थल पर @Uppolice अधिकारी pic.twitter.com/FV8l808i0H
— News & Features Network (@mzn_news) March 24, 2021
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव नोहर्रा में दो सगे भाइयों में आलू की उपज को लेकर विवाद हो गया था, जिसको लेकर छोटा भाई विश्वनाथ अपने दूसरे भाई के मजदूरों को धमका रहा था।
इस विवाद की सूचना पुलिस को मिली तो थाने से पुलिस की टीम गांव पहुंची थी। इस दौरान ही दरोगा प्रंशात को गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो जाने पर सनसनी फैल गयी।
मौके पर पहुंचे सभी पुलिस के आला अधिकारी |तहसील खुर्जा जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव | pic.twitter.com/hTlx9vIYmT
— News & Features Network (@mzn_news) March 24, 2021
बताया गया है कि दरोगा को लगी गोली विश्वनाथ द्वारा चलाई गई है। घटना के बाद एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

