दिन निकलते ही सिलेंडर फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन झुलसे
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली के पास मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री में बुधवार की सुबह लिकेज के बाद आग लगने से वहां काम करने वाले छह श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री में पुराने एलपीजी सिलेंडर रिपेयरिंग के लिए आते हैं। बुधवार सुबह करीब छह बजे सिलेंडर रिपेयरिंग के दौरान उसमें से निकली गैस ने आग पकड़ ली। जिसके चलते वहां कार्य कर रहे गांव सिकंदरपुर निवासी थाना भोपा निवासी रामकुमार,भंवर सिंह व जगत सिंह और बबलू जबकि गांव पचेंडा निवासी पप्पू व नीलू गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना में झुलसे सभी को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इमेरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. नवनीत बंसल ने बताया कि झुलसे सभी मरीजों को उपचार के लिए हायर ट्रीटमेंट सेंटर रेफर किया गया है। इन सभी बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।