उत्तर प्रदेश

जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप से निकला नीला पानी …

दौली के तहसील नौगढ़ में लौवारी कला ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जमसोती गांव में पुराने हैंडपंप (Hand Pump) से केरोसिन तेल (Kerosene oil) जैसा नीले रंग का द्रव्य निकलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मिट्टी का तेल निकलने की बाद जंगल में यह खबर आग की तरह फैल गयी । इसे देखने के लिए दूसरे गांव के लोग भी उस गांव में जुटने लगे। वहीं जमीन के भीतर खनिज तेल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल किसी विशेषज्ञ की राय इस पर नहीं आयी है।

आपको बता दें कि गांव में बने पशु चिकित्सालय के निकट महुआ बाबा आश्रम के पास की बस्ती में कैलाश यादव के दरवाजे पर लगे हैंडपंप में पहले साफ पानी देता चला आ रहा था, लेकिन सुबह जब घर वालों ने हैंडपंप चलाना शुरू किया, तो उसमें से जो पानी निकला उस पर तेल जैसा द्रव्य तैर रहा था।

काफी देर तक चलाने के बाद भी यही स्थिति बनी रही। इसकी सूचना धीरे-धीरे दूसरे गांव के लोगों को भी मिली, तो लोग देखने पहुंचे। कुछ लोग नीले रंग के पानी को डिब्बे में भरकर ले भी आए।

ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने भी देखा, तो उसमें तेल जैसी महक आ रही थी और वह पानी के ऊपर तेल की तरह तैर रहा था। बस्ती में लगभग 20 घरों में हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन एक मात्र इस हैंडपंप से तेल युक्त पानी निकल रहा है।

शुक्रवार की सुबह से ही यह हैंडपंप लगातार तैलीय पानी दे रहा था। इस प्रकार की घटना क्षेत्र में कभी भी घटित नहीं हुई है। उधर स्थानीय हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंचे और उस पानी का सैंपल लिया।

उन्होंने बताया कि पानी का सैंपल तहसीलदार नौगढ़ को दे दिया गया है। ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने बताया कि वह खुद आश्चर्यचकित हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =