उत्तर प्रदेश

Bulandshahr News: Yunus Ghazi के काफिले पर संपत्ति विवाद में हुआ हमला, चाचा भतीजो के बीच विवाद

Bulandshahr News: एसएसपी संतोष कुमार सिंह  ने यूनुस गाजी के काफिले पर हमला करने की वारदात का खुलासा किया है, बताया कि यूनुस गाजी पर करोड़ों के सम्पत्ति विवाद के चलते हमले की वारदात की साजिश उसके ही भतीजों ने रची थी और अनस के साले ने हथियार मुहैया कराए थे।

पुलिस ने सुपारी लेकर साथियों के साथ यूनुस गाजी की हत्या करने पहुँचे शार्प शूटर लखन गुर्जर बुलंदशहर के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है। हमले के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में शूटर भी गोली लगने से घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहा था, 5 दिसंबर को यूनुस गाजी के काफिले पर हमला कर गोली मार 1 की हत्या व 5 को घायल किया गया था।

5 दिसंबर को रालोद नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मौहम्मद यूनुस गाजी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी मोहल्ला मिर्ची टोला थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर ने कोतवाली देहात पर दर्ज कराई में कहा था कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम भाईपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर गाड़ियों से वापस बुलंदशहर आ रहे थे कि दोपहर को जैसे ही उनकी गाड़ियां ग्राम भाईपुरा बम्बे की पटरी से मिर्जापुर वाले रास्ते पर पहुंची तभी पुल के पास बने मकान से 8-10 लोगों द्वारा उनकी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फारिंग की गई

जिसमें यूनुस की कार में बैठे ड्राइवर शादाब, मोहम्मद खालिद, हाफिज राशिद व गार्ड शफी आलम तथा दूसरी गाड़ी में बैठे ड्राइवर अफजल व तीसरी गाड़ी में बैठे गार्ड अल्ताफ घायल हो गए। घटना में सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मोहम्मद खालिद को घायलावस्था में नोएडा रेफर किया था

जहां पर उसकी दौरान उपचार मृत्यु हो गई थी। मौहम्मद युनूस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस सहित दानिश, जैद व असद पुत्रगण हाजी अलीम, नवेद पुत्र शरीफ ठेकेदार, अनस का साल हारिश पुत्र काजिम अली व 8-10 अज्ञात के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर तहत दर्ज कराया गया था।

पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस गाजी पर हुए हमले के बाद शूटरों की पहचान व गिरफ्तारी को संतोष कुमार सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्रनाथ तिवारी के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह के नेतृत्व में स्वाट टीम, सर्विलांस सहित दो थानों की 04 अलग-अलग टीमें गठित कर लगाया गया था।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही विवेचना के दौरान पता चला कि शार्प शूटर लखन पुत्र श्यामवीर सिंह द्वारा अपने अन्य 06 साथियों के साथ मिलकर घटना कारित की गयी है। पुलिस की टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिशे तथा इसी बीच जानकारी मिली कि हमले के दौरान क्रॉस फायरिंग में घायल एक शूटर लक्ष्मी लाइफ लाइन अस्पताल बुलन्दशहर में अपना इलाज करा रहा है। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस ने संयुक्त।कार्रवाई कर शूटर लखन को गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख यूनुस गाजी है एवं उनके भतीजो जैद, दानिश, अनस व असद के बीच पारस्परिक करोड़ो की संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है। यूनुस के भाई हाजी अलीम अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए थे, तत्कालिक कारण अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री को लेकर था, मीट फैक्ट्री को लेकर पूर्व में भी चाचा भतीजो के बीच विवाद हो चुका है।

यूनुस गाजी अपने भाई हाजी अलीम की हत्या वैभवी रिहाना की हत्या के मामले की भी पैरोंकारी कर रहे हैं, हमले में नामित एक अभियुक्त अनस वर्ष 2018 में अपने पिता हाजी अलीम की हत्या के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है तथा नामित दूसरा अभियुक्त दानिश जो अनस भाई है,अपनी सौतेली मां रिहाना की हत्या के मामले में दिल्ली जेल में निरुद्ध रहा था। यूनुस पैरवी कर अनस की जमानत नहीं होने दे रहे जिसको लेकर भी रंजिश चल रही है।

एसएसपी  ने बताया कि हाजी यूनुस के काफिले पर हमला करने के मामले में अनस पूर्व में ही जेल में बंद है शार्प शूटर लखन गुर्जर पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी मलपुर थाना सिकंदराबाद को आज एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त घटना की साजिश रचने के आरोप में मौ०बिलाल पुत्र मौ० उस्मान निवासी कसाईबाडा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर व मौ० खालिद पुत्र जहीर अहमद निवासी नरसल घाट थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर को भी 09-12-2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हाजी यूनुस गाजी हुए हमले में नामजद आरोपी जैद, दानिश, असद, हारिस व नवेद अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमले की साजिश अनस के साले हारिस ने रची थी और उसी ने शूटरों का इंतजाम कर उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे, हालांकि वारदात से 2 दिन पहले ही हारिस व नवेद भारत छोड़ यूएई चले गए थे

पुलिस ने शेष नामजद आरोपियों जिनके पास पासपोर्ट है उन्हें लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया था, ताकि वो विदेश न जा सके। वारदात में नामजद अभियुक्तों के अलावा कुल 7 और बदमाश शामिल थे जिनमें से शूटर लखन गुर्जर को तो गिरफ्तार कर लिया गया जबकि छह अन्य अज्ञात हमलवृ के नाम पुलिस ने ट्रेस कर लिए हैं। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस शीघ्र ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेंगी

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + one =