व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बिजली का बिल माफ करने की मांग
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री अशोक बाठला के नेतृत्व कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे व्यापारी नेताओं ने व्यापारियो की समस्याओं के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री अशोक बाठला के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे व्यापारियो ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमें कोरोनाकाल मे व्यापारियों की समस्याओं के निदानकी मांग की गई।
ज्ञापन मे अवगत कराया कि जैसा की विदित है कि कोरोना काल मे लगभग एक वर्ष से व्यापारी आर्थिक रूप से बहुत परेशान है। शासन की और से व्यापारी समाज आपसे कुछ मांगे रखना चाहता है। उम्मीद है कि सरकार व्यापारियो की समस्याओं पर अपना ध्यान केन्द्रीत करेगी। दुकानो व शोरूम मे 2 किलोवाट,5 किलोवाट व 10 किलोवाट तक के दुकानदारो व व्यापारियों पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज से 6 माह की पूर्ण छूट देने व बंद अवधि पर बिजली बिल माफ किए जाए।
व्यापारियों पर जो कॉमर्शियल लोन पर 6 माह किश्त आगे बढाने व बैंक का 6 माह का ब्याज मुक्त किया जाए। कोरोना से किसी भी व्यापारी की मृत्यु होने पर जी.एस.टी.पंजीकृत व्यापारियो को 5 लाख रूपये सहयोग किया जाए। व्यापारी व उनके परिवार को कोरोना टिका प्राथमिकता के आधार पर लगवाया जाए।
व्यापारी समूह योजना आरम्भ कर 3000रूपये प्रतिमाह व्यापारी को सहायता राशि दी जाये। प्रदेश के व्यापारी वर्ग के लिए विशेष सुविधा सहित राहत पैकेज की घोषणा की जाए।
बाजार खुलने पर व्यापारी को क्रम अनुसार दुकान खोलने के लिए अधिक समय दिया जाए। ज्ञापन मे कहा गया कि देश व प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को व्यापारी समाज ही मजबूत करता है।
किन्तु एक वर्ष से व्यापारी दयनीय स्थिती में है। कारोबार बंद होने से आर्थिक स्थिती से परेशान व्यापारी आर्थिक, बिजली बिल, बैंक ब्याज आदि व्यापारी अपनी जेब से दे रहा है।
ज्ञापन सौपने वालो मे जिलाध्यक्ष गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा, वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री अशोक बाठला, युवा जिलाध्यक्ष गुरमीत सिडाना, नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक, नगर महामंत्री सतनाम सिह हंसपाल, डा.धर्मेन्द्र सिह, सि(ार्थ बाठला,युवा जिला महामंत्री प्रशांत जैन, संदीप मित्तल, नरेश गुप्ता आदि शामिल रहे।

