Feature

अब ओर आसान होगी Chartered accountant की पढ़ाई, चार की जगह लगेंगे बस इतने साल

चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered accountant) यानी सीए बनने के इच्छुक कामर्स छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कक्षा 12वीं के बाद चार साल के बजाय अब साढ़े तीन साल में ही सीए बन सकेंगे। सीए के तीन चरणों की पढ़ाई में प्रश्नपत्रों की संख्या भी कम की जाएगी।

हर प्रश्नपत्र में अब 30 प्रतिशत बहुविकल्पीय और 70 प्रतिशत विस्तृत उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। बहुविकल्पीय प्रश्नों में गलत जवाब पर एक चौथाई अंक भी कटेंगे। भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान ने अधिसूचना जारी कर 30 दिन में आपत्ति व सुझाव मांगे हैं।

स्टडी लीव हटाकर कम किया समय

सीए में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और तीसरे चरण में फाइनल परीक्षा होती है। वर्तमान में दूसरे चरण के बाद अभ्यर्थी को तीन साल तक सीए के मार्गदर्शन में प्रोफेशनल ट्रेनिंग होती थी, जिसे घटाकर अब दो साल कर दिया है। तीन साल की ट्रेनिंग के बीच 156 दिन की स्टडी लीव मिलती थी, जिसे अब खत्म करने का प्रस्ताव दिया गया है।

जिससे दो साल में ही ट्रेनिंग पूरी हो सके। इसके साथ ही सीए इंटरमीडएिट और फाइनल में दो-दो प्रश्नपत्र कम कर छह-छह प्रश्नपत्र होंगे। इसमें इंटरमीडिएट एकाउंट और एडवांस एकाउंट को मिलाकर एडवांस एकाउंट रहेगा। फाइनेंशियल मैनेजमेंट और इकोनोमिक्स के प्रश्नपत्र से इकोनोमिक्स को हटाया है।

इंफार्मेशन टेक्नोलाजी एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट से आइटी को हटाया है। फाइनेंशियल मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट को एक पेपर किया गया है। सीए फाइनल में स्ट्रेटेजिक कास्ट मैनेजमेंट के पांचवें पेपर को हटाया है। साथ ही कारपोरेट एंड इकोनोमिक्स ला का पाठ्यक्रम भी हटा दिया है।

वर्चुअल ट्रेनिंग की भी सुविधा

सीए काउंसिल ने वर्चुअल ट्रेनिंग की भी सुविधा दी है। इससे जो छात्र देश के बाहर रहकर सीए की पढ़ाई करते हैं उन्हें अब प्रशिक्षण के लिए भारत नहीं आना पड़ेगा।

वह आनलाइन माध्यम से ही ट्रेनिंग पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा सीए पूरा करने के बाद यिद कोई सर्टीफिकेट आफ प्रैक्टिस करना चाहता है तो उन्हें एक साल का अनुभव लेना होगा तभी, आफिस खोल सकेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =