जंगल मे मिला Muzaffarnagar मीडियाकर्मी के भाई का शव : परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मीडियाकर्मी के भाई का शव गांव बझेडी के जंगल में पडा होने की खबर से सनसनी फैल गई। ग्रामीणां ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही नई मन्डी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार मीडियाकर्मी विजय कैमरिक के छोटे भाई नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बझेडी स्थित मंदिर के समीप जंगल मे लावारिस अवस्था मे पडा मिला। उक्त स्थान पर युवक राजेश का शव पडा देख आसपास के ग्रामीणो सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने जब वहां मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो शव की पहचान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला रैदासपुरी निवासी करीब 42 वर्षीय राजेश पुत्र मानसिंह ठेकेदार के रूप मे हुई। बताया जाता है कि युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नही हैं।
उसके दोनो हाथ उसी की शर्ट से पीठ पीठ के पीछे बांधे गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। युवक राजेश की मौत की खबर से परिवारजनो मे कोहराम मच गया। परिवार के लोग,पडौसी तथा रिश्तेदार आदि कुछ ही समय मे गांव बझेडी स्थित मंदिर के समीप उक्त स्थान पर पहुंच गए। जिस स्थान पर युवक राजेश का शव पडा हुआ था।
घटना स्थल पर पहुंचे परिवारजनो ने युवक राजेश की हत्या की आश्ांका व्यक्त की। मृतक राजेश के करीब के दो बेटे हैं। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट एवं मामले की जांच-पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

