पंजाबी बाग में ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग
राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में आग लगी है। 22 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी हैं। पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में शनिवार को एक गोदाम में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को शाम चार बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली जिसके बाद दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने कहा कि कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और बचाव अभियान जारी है।
#UPDATE Delhi: Fire has broken out at a godown in Punjabi Bagh. 22 fire tenders rushed to the spot. https://t.co/1iEfb0Sz0B pic.twitter.com/ys2rvg17nl
— ANI (@ANI) September 7, 2019

