उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar छात्र/छात्राओं के लिए फेयरवेल गेट-टू-गेदर पार्टी फाइस्ता – २०२४ कार्यक्रम का आयोजन किया

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में बी०बी०ए० विभाग के सभागार में फेयरवेल गेट-टू-गेदर पार्टी, जिसमें बी०बी०ए० तृतीय वर्ष के छात्र ध् छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत छात्रध्छात्राओं ने तिलक करके व प्राचार्य द्वारा रिबन कटवाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० सन्दीप मित्तल जी व बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह, बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल के सभी प्रवक्ताओं ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये कहा कि हमारी जीवनशैली में हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर की पहचान अवश्य होनी चाहियें । जिसके लिये हमे मन से इस विरासत को अपनाना चाहियें, तभी हमारा सम्पूर्ण विकास सम्भव है।

बीबीए० विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह जी ने छात्र /छात्राओं के इस प्रयास की उनकी प्रोफेशनल सोच पर सांस्कृतिक धरोहर का समन्वय बताया कि उन्होने बताया कि आज विश्वभर में अपनी अनूठी संस्कृति पटल की पहचान से जाना जाता है। हमारा यह प्रयास ही सम्पूर्ण विश्व को एक परिवार के रूप में जोडता है और एक अनोखा मानवीय पहलू समस्त विश्व के सामने प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन बी०बी०ए० प्रवक्ता प्राची गर्ग संगल द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । उन्होने बताया कि यह पल हमारे लिए सम्मन का क्षण है जहाँ हम सब विद्यार्थियों का स्वागत दिल से करते है । हमारे प्रतिष्ठित कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिससे छात्र/छात्राओं के सर्वागीण विकास मे मदद मिलती है। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुये छात्र अक्षत ने अपनी भव्य प्रस्तुती दी।

कार्यक्रम को मनमोहक बनाने के लिए बी०बी०ए० से यश वर्मा, उज्जवल, विपुल गुप्ता, सताक्षी, ऊर्वशी व शिवी आदि छात्र ध् छात्राओं द्वारा ग्रुप डॉस प्रस्तुत किया, छात्र ध् छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुती ने सभी आगन्तुको का मन मोह लिया। इसके बाद छात्र छात्र प्रशान्त व आर्यन जैन द्वारा एक पजल गेम कराया गया, जिसमे सरप्राइज गिफ्ट दिये गये व कुछ स्पेशल लक्की ड्रा निकाले गये ।

कार्यक्रम में एकरिंग छात्र/छात्रा प्रियांशी शर्मा व महत्व अरोरा द्वारा की गयी। उन्होने बताया कि गेट टू गेदर पार्टी जैसे कार्यक्रमों से बच्चों मे साथ काम करने व आपसी सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। जिससे पढ़ाई का माहौल अच्छा बनता है ।

इस अवसर पर बी०बी०ए० विभाग से डा० अक्षय जैन, दीपक गर्ग, डा० संगीता गुप्ता, मौ० अन्जर, प्राची, पूर्वी संगल, सोनिका, अभिषेक बागला, राहुल शर्मा, श्वेता, प्रशांन्त गुप्ता, विनिता चौधरी, अमित, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की सराहना की।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20015 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =