समाचार (Muzaffarnagar News)

पत्नी की हत्या
चरथावल। पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी। जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बिरालसी निवासी विश्वास का अपनी पत्नी से पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। चर्चा रही कि कर्जे को लेकर इन दोनों के बीच अक्सर झगडा होता रहता था जिसके चलते आज फिर से पति पत्नी के बीच हुए इस आपसी विवाद में गुस्साएं विश्वास ने अपनी पत्नी रूपा की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि करीब छह वर्ष पूर्व विश्वास का रूपा के साथ विवाह हुआ था। विवाहिता की मौत से परिजनों में हडकम्प मच गया। पडौसी सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंचे सीओ सदर इंस्पैक्टर चरथावल तथा सीओ सदर राजू कुमार साहू ने मामले की जानकारी लेने के साथ-साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने भागदौड कर हत्यारोपी विश्वास को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। मामले की जांच पड़ताल एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा।
आतंकवाद का पुतला फूंककर क्रांति सेना ने जताया रोष
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांति सेना सेना कार्यालय परक्रांति सेना के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए काश चौक पर पहुंचे जहां उन्होंने इस्लामिक आतंकवादी का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा लगातार मीडिया में आकर दावा करते हैं कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह समाप्त हो चुका है मगर मां वैष्णो देवी व शिव शिवखोडी के दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर जिस तरह आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया है इससे साबित होता है कि जम्मू कश्मीर में अभी भी आतंकवादी सि य है और घात लगाकर लगातार हमारे देश के जवानों पर, तो कभी श्रद्धालुओं पर, तो कहीं अन्य राज्यों से जम्मू कश्मीर में आए भारतीय नागरिकों को टारगेट बनाकर हमला किया जा रहा है भारत सरकार को आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देने की आवश्यकता है। इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, बुद्ध कोष्ठ मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, जिला भारी आनंद काश गोयल ,वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, संजीव वमा,र् अमित गुप्ता, जिला सचिव रविं सैनी, दीप कोरी, गौतम कुमार, गोपी वर्मा दीपक धीमान, ड क्टर सचिन कुमार, महेश कुमार दीपांशु ,राजकुमार सैनी, अमित पाल, मुकेश कश्यप, अर्जुन पाल, राहुल पाल, विनोद पाल, दीप जैन, अमित शर्मा, राकेश कुमार जोगिंदर सैनी, महेश खाई खेड़ी, नरेश सैनी, मिंटू पांचाल जसवीर सिंह, विपिन चौहान, रूपराम कश्यप सोनू कश्यप आदि मौजूद रहे।
हम अपने भाग्य को मेहनत से उज्ज्वल बना सकते हैः सुरेंद्रपाल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं विधाता है । उक्त विचार ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि हमारे पूर्व जन्मों के कर्मो के आधार पर और ईश्वर की कृपा से हमें यह मानव शरीर मिला है। बच्चों मेहनत के आधार पर हम अपने भाग्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। जो खाली भाग्य के भरोसे रहता है और मेहनत नहीं करता है वह बाद में पश्चाताप करता है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है मेहनत के द्वारा हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मेहनत से व्यक्ति अपने भाग्य को भी बदल सकता है। क्योंकि कर्म करने से ही भाग्य बनता है। बच्चों के लिए सबसे जरूरी शिक्षा और स्वास्थ्य है। बच्चे शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहे। आज बच्चों को २१जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश में कराए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया गया । जिसमें मुख्य रूप से ग्रीवा चालन, स्कंद चालन, घूटने चालन ,वज्रासन, भद्रासन ,उष्ट्रासन ,शशक आसन भुजंगासन और अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी और उज्जैयी प्राणायाम करवाए गए।
सुंदरकांड के पाठ का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मंडी बिंदल बाजार स्थित माता वाले मंदिर के वार्षिक उत्सव पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। जिसके पश्चात संकीर्तन एवं भंडारा भी आयोजित हुआ। नई मंडी बिंदल बाजार स्थित माता वाले मंदिर के वार्षिक उत्सव पर मंदिर कमैटी द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। संगीतमयी सुंदरकांड के इस पाठ में दर्जनों श्रद्धालु महिला पुरूषों ने हिस्सा लिया। सुंदरकांड के पाठ के पश्चात संकीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया गया। तत्पश्चात दोपहर बारह बजे से मंदिर प्रागंण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बिंदल बाजार के दुकानदारों सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारियों में मनमोहन सिंघल, प्रमोद सिंघल, सचिन सिंघल, राहुल सिंघल, शिवम सिंघल, मंदिर के पुजारी पं. सुधाकर भारद्वाज आचार्य, पं. गिरधारी लाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
आल इंडिया में प्रतिस्पर्धी को पछाड़ जीता नेशनल अवार्ड
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कोटा राजस्थान में दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय वीं आल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप का विशाल आयोजन एस.के.एस.आई संस्था द्वारा किया गया था जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, मेरठ, झांसी, यागराज, नोएडा, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, भोपाल आदि अनेकों राज्यों के सैकड़ों कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर कराटे कला का जोरदार दर्शन किया था। इस राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विश्व ख्यातिप्राप्त इंडिया अकेडमी डायरेक्टर शिहान वेद काश शर्मा, सेन्सेई तुषार शर्मा, सेन्सेई अभिषेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में शितो-रियू कराटे अकेडमी आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने भाग लेकर जानदार, दमदार, एवं शानदार कराटे दर्शन करते हुए महाराष्ट्र, दिल्ली, मेरठ, झांसी, यागराज, नोएडा, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, भोपाल, आदि अनेकों राज्यों से आए दिग्गज कराटे खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण, रजत, एवं कांस्य कुल पदक जीते। इतनी बड़ी जीत के साथ कराटे खेल जगत में इतिहास रचते हुए नेशनल कप थम पुरस्कार भी अपने नाम किया। किंग आ फ मार्शल आर्ट्स वेद काश शर्मा के दिग्गज खिलाड़ियों में लड़कियों एवं लड़कों कुल खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली
खतौली।धर्म नगरी खतौली के काशीराम स्ट्रीट पीसनोपाड़ा जैन मंदिर में श्रुतपंचमी महापर्व की भव्य तथा पूजा-अर्चना के साथ मनाई गई। मांगलिक रूप से पंडित अंकित जैन शास्त्री ने सम्पन्न की। उसके बाद कालानुसार ध्वनि विशेषज्ञों द्वारा पवित्र मंत्रों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशेषकर, ध्वनि के बाद इंद्रधनुष, इंद्रधनुषियों, कुमारियों तथा साधु-संतों ने जिनवाणी माता की भव्य पालकी यात्रा निकाली। पालकी यात्रा का शुभारंभ राजेश जैन दिल्ली ने किया। यात्रा में साहित्यिक मवाना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर तथा दिल्ली के श्रद्धालु भाग लिए। इस अद्भुत उत्साह का दृश्य देखने को मिला। बैंड के कलाकार जिनवाणी माता की महिमा में भजन गाते थे। श्रद्धालु भी नृत्य करते थे। बाजार क्षेत्र में स्थित मंदिरों की दर्शनीयता भी देखी गई। मुख्य मंगल कलश संदीप जैन साहित्य ने साहित्य यात्रा के साथ स्थापित किया। कार्यक्रम में संगठनकर्ता अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने सहायता की। इस पवित्र मौके पर संयोजक कल्पेश जैन ने बताया कि श्रुतपंचमी जिनवाणी आराधना का पर्व है। इसमें जिनवाणी हमें ज्ञान का पाठ पढ़ाती है। जिनवाणी हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाती है। प्रत्येक श्रावक का कर्तव्य है कि वह जिनवाणी का पाठन-पाठन अवश्य करें। ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी को आचार्य श्री पुष्पदंत महाराज तथा आचार्य श्री भूतबलि महाराज ने षटखंडागम ग्रंथ की रचना पूर्ण की थी। इसीलिए वह दिन श्रुतपंचमी पर्व के रूप में प्रसिद्ध हो गया। जैन मिलन खतौली ने सभी के लिए शीतल ठंडाई की व्यवस्था की। वात्सल्य भोजन की व्यवस्था राहुल पैकर्स परिवार ने की।
Natural खेती कर बनाया गन्ने को वीआईपी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्राकृतिक खेती कर रहे किसान योगेश अब गन्ने को वीआईपी बना चुके है! गन्ने के रस के साथ अनोखे पेय व खादय पदार्थ बनाकर उन्होंने गन्ने को विभिन्न कम्पनियो के बडे खाद्य पदार्थों के सामान के साथ अब प्रतिस्पर्धा मे खडा कर दिया खासकर गन्ने के रस की बनी कोल्ड काफी व आईस क्रिम को प्राकृतिक खान-पान को पसंद करने वाले लोग हाथो हाथ ले रहे है। योगेश ने खेतो मे जनूनी तरीके से मेहनत कर खेतो को कैमिकल जहरीले पेस्टीसाईड से दूर रखा है उन्होंने वगैर कैमिकल का गन्ना अलग से अपने खेतो मे उगाया है फिर उसके रस से विभिन्न खादय पदार्थ बनाते है! हाल ही मे उनको पूसा संस्थान नई दिल्ली से सम्मानित किया गया है! ग्राम बरवाला मुजफ्फरनगर निवासी योगेश बालियान ने बातचीत मे बताया कि उनक भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली (पूषा) ने फेलो फार्मर अवार्ड से सम्मानित किया है संस्थान ने पुरे भारत वर्ष सर ७ किसानो को सम्मानित किया है
उत्तर प्रदेश से केवल योगेश बालियान को सम्मानित किया है योगेश बालियान पिछले १० वर्षों से प्राकृतिक कृषि कर रहे हैं और गन्ने के जूस में मूल्यवर्धन करके गन्ना मावा कुल्फी ,गन्ना कोल्ड कॉफी , बिना बर्फ का ठंडा गन्ने का जूस गुड़ शक्कर खांड सिरका आदि उत्पाद की बिक्री सीधे उपभोगता को करते हैं उन्होंने एक बदलाव करते हुएकिसान ट्रैक्टर ट्राली को मोडिफाई कराकर काउटर बनाया वो जी आई सी इंटर कालेज के मैदान महावीर चैक व अन्य जगह मुजफ्फरनगर गन्ने के अनोखे प्रयोगो के साथ खादय सामग्री की बिक्री करते हैं अब प्राकृतिक खेती कर रहे किसान योगेश बालियान ने उत्तर प्रदेश में गाने को एक वीआईपी ब्रांड बना दिया है यहां उन्होंने गन्ने के जूस को ऐसा मूल्यवर्धन बनाया कि उसके साथ उन्होंने विभिन्न प्रयोग किया आज गाने की मावा कुल्फी गाना कोल्ड ड्रिंक कॉफी उनकी बाजार में छा रही है प्राकृतिक खेती कर इस किसान ने खेती किसानी के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है उन्हें हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से सम्मानित भी किया गया है योगेश बालियान पिछले १० सालों से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं
ज्येष्ठ स्नान मेले की तैयारियों की समीक्षा की
मोरना । तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। मेले के लिए सात लाख १२ हजार रुपये का बजट पास हुआ। मुख्य स्नान आगामी १६ जून को होगा। जिला पंचायत के तत्वावधान में १४ से १७ जून तक गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जायेगा, जबकि मुख्य स्नान १६ जून को होगा। जिसको लेकर नगरी में तैयारी बैठक का आयोजन हुआ। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी पवन गोयल ने बताया कि मेले का आयोजन इस वर्ष के लिए सात लाख १२ हजार रुपये का बजट रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा डां वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं प्राइवेट यात्री बसों आदि वाहनों से किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नही वसूला जायेगा। जिसमें श्री गंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार सिंह ने गंगाजी के घटते जल स्तर की समस्या रखी। गंगा घाट पर चैबीस घंटे गोता खोर रहने चाहिए। बैठक में क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत वाजपेई ने कहा कि मेले में असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएगें।
बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, वन क्षेत्राधिकार कुलदीप सिंह, भोपा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान पति राजपाल सैनी, समाजसेवी विनोद नेता, गंगा सेवा समिति के महकार सिंह,प्रदीप निर्वाल, सुरेंद्र सिंह, शुक तीर्थ मंडल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत, विपुल सहरावत, अमित सालार आदि मौजूद रहे।
तपती गर्मी से हाल हो रहा बेहाल
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। लगातार गर्मी का प्रकोप बढ रहा है आलम यह है कि गर्मी से हाल बेहाल है। आये दिन गर्मी के कारण जीना मुहाल हो गया है। गर्मी से आम आदमी पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। आलम यह है कि दोपहर के समय पूरी तरह से सड़के सूनी नजर आती है। हालांकि मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार भी बंद रहे इसी के चलते बाजारें में बिलकुल सन्नाटा सा पसरा रहा साथ ही गर्मी के तेवर के आगे आम आदमी पसीना पसीना दिखाई दे रहा है। गर्मी और लू से लोग बेहाल नजर आए। दिन का तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दोपहर के समय सड़क और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार को तापमान फिर से बढ़ गया। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी अधिक बढ गया और 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक सड़कों पर आवाजाही भावित रही। बाजारों में भी आवागमन कम रहा।
छबील का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)।महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के संरक्षक एड अमर कान्त गुप्ता जी कि पूजनीय माता जी स्व.श्रीमती कृष्णा कुमारी जी कि तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर गीता यज्ञ व छबील का भव्य आयोजन दिनांक १२ जून दिन बुधवार को प्रात रू- ८ः०० बजे से गीता यज्ञ व ९ः०० बजे से छबील प्रभु इच्छा तक एड.अमर कान्त गुप्ता जी के ऑफिस -कृष्णा चैम्बर छोले भटूरे वाली गली पी.एन. बी. बैंक से आगे मुजफ्फर नगर में अयोजित किया जायेगा ।
एसी फटने से लगी शोरूम मे आग लगने से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजर रहे दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर स्थित मारुति सुजुकी कार शोरूम के भीतर ठंडक देने के लिए लगे एसी में हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई। जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और आग से उठ रहे धुएं से आसमान काले बादलों से पट गया। इस हादसे से बुरी तरह से घबराये कर्मचारियों ने प्रशासनिक अधिकारी को इसकी सूचना दी आग लगने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। फैक्ट्री स्वामी द्वारा तुरंत ही दमकल विभाग को हादसे से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तथा फायरब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गयी तथा आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी। आग को बेकाबू होता देख आला अधिकारियों के निर्देश पर दमकल विभाग ने समीपवर्ती जनपद सहारनपुर एवं मेरठ सेभी आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की गाडियां मंगवाई। वहीं जनपद के मुजफ्फरनगर जानसठ व बुढ़ाना के दमकलकर्मी पूरी मशक्कत के बाद आग बुझाने के प्रयास मे जुटै रहे। मारूति शोरूम में जबरदस्त आग की सूचना मिलने पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व सीडीओ संदीप भागिया, सीओ सिटी व्योम बिंदल, नई मंडी कोतवाल बबलू सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा नुकसान संबंधी जानकारी लेने के साथ इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि एसी ब्लास्ट के बाद जबरदस्त आग लग गयी। दमकल विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत कर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है गनीमत यह है कि इस हादसे में केाई जनहानि नहीं हुई है। आईआईए से जुडे जगमोहन गोयल और उद्योगपति कुशपुरी, कार्तिक अग्रवाल आदि कारोबारियों ने शोरूम स्वामी संचित गोयल से जानकारी लेेते हुए उनका ढंाढस बंधाया।
शिष्टाचार भेंट की
Muzaffarnagar। लोकसभा चुनाव में विजयी हुए सांसद हरें मलिक पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के आवास पहुंच कर उनसे शिष्टाचार मुलाकात कि इस अवसर पर इंजीनियरअशोक अग्रवाल पुष्पें अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल श्रीमती वंशिका अग्रवाल एवं परिवार के बच्चे उपस्थित रहे
मां बेटे की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सड़क हादसे में मां बेटै की मौत हो गयी। मां बेटे की मौत से परिजनों में केहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अतर्गत जानसठ हाईवे पर पुल पर आज दोपहर के समय सड़क पार कर रही बिजनौर निवासी मोनी उसका पुत्र लक्षित व एक अन्य अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर कुछ ही देर में मौके पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल उक्त तीनों को तुंरत ही उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहां डाक्टरों ने महिला मोनी व उसके बेटे लक्षित के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी देने के साथ मां बेटै के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
नवनियुक्त एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सम्भाला चार्ज
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर की सदर तहसील की कमान महिला के हाथों मेंकरीब १० महीने तक डीएम कार्यालय से अटैच रही एसडीएम निकिता शर्मा को अब मिला चार्ज लोकसभा चुनाव में ्रएआरओ पुरकाजी भी रही हे एसडीएम निकिता शर्मा। एसडीएम निकिता शर्मा ने सदर तहसील का संभाला आज चार्ज फूलो का बुके देकर कर्मचारियों ने किया स्वागत। चार्ज लेते ही एसडीएम निकिता शर्मा ने जन समस्याओं को सुनना किया शुरू।
कारखाने के कबाड में लगी आग
मंसूरपुर। थाना क्षेत्र के बेगराजपुर स्थित एक कारखाने के कबाडे में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक एवं मिल के प्रशासनिक अधिकारियों को दी। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता गौरव स्वरूप की बेगराजपुर स्थित एक कारखाने में पडे कबाड में आग लग गयी। कर्मचारियों द्वारा मशक्कत कर आग को बुझाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में केाई बडा नुकसान नही हुआ।
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी यदा कदा आग लगने की सूचनाएं सामने आ रही है। बीते दो तीन दिनेां में जनपद में अलग अलग स्थानों पर हादसांे के तहत आग लग जाने की घटनाएं घटित हो चुकी है। आज दोपहर के वक्त ही नई मंडी क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर मारूति शोरूम में आग की घटना घटित हुई है।
