News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं ने किया व्रत परायण1 1 11Zon 3 |
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शारदीय नवरात्रो की नवमी तिथि को श्रृद्धालुओं ने कन्या पूजन कर अपने व्रत का परायण किया। नगर के विभिन्न दुर्गा मन्दिरो में मां भगवती की पूजा अर्चना की कर श्रृद्धालुओं ने मां का आर्शीवाद प्राप्त किया।
नवरात्रि की नवमी तिथि के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न देवी मन्दिरो मे आज सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रृद्धालुओं की भीड लगी रही। पिछले एक सप्ताह से नवरात्रो के चलते व्रत रख रहे श्रृद्धालूओ ने मां भगवती की पूजा-अर्चना की तथा फूल प्रसाद व चुनरी व श्रृंगार का सामान चढा कर सुख शान्ति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। वहीं दूसरी और नवरात्रों के व्रत रख रहे श्रृद्धालुओ ने कन्या पूजन के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर अपने व्रत का परायण किया। दुर्गा मन्दिरो मे भीड के दृष्टिगत मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा पूर्व मे विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित कर दी गई। कन्या पूजन के लिए लोग गली मौहल्लो मे छोटे-छोटे बच्चों को ढूंढते नजर आए।

 

एसएसपी ने सेना भर्ती रैली को लेकर किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का किया निरीक्षण। सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। जनपद में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए देर रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल महोदय द्वारा पुलिस एवं सेना के अधिकारीयों के साथ स्टेडियम तथा नुमाईश ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी प्वाइंट्स, बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल, जलपान एवं चिकित्सा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा ड्यूटी प्वाइंटस पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्क ड्यूटी करने, शालीतनापूर्ण व्यवहार करने, अभ्यर्थियों की हर सम्भव सहायता करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही सेना भर्ती हेतु आए अभ्यर्थीयों से भर्ती प्रक्रिया के दौरान संयम रखने, किसी प्रकार की अफवाह पर विश्वास ना करने तथा सेना भर्ती को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित पुलिस एंव सेना के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

दुर्गा सप्तशती पाठ का विधि विधान के साथ किया समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गत ९ दिनों से मां भगवती की उपासना में संलग्न परिवारों ने आज मिलकर मां की कृपा प्राप्ति के लिए हवन संपन्न कराया, रामपुरी रुड़की रोड स्थित शिव मंदिर में गत ९ दिनों से कलश स्थापना दुर्गा सप्तशती पाठ एवं भगवती पूजन के साथ चल रहे व्रत का उद्यापन यज्ञ में जगत के कल्याण के लिए आहुति डालकर संपन्न किया गया, उपस्थित मां भक्तों ने मां गऊ के जीवन पर आ रहे संकट से रक्षा के लिए मां भगवती से प्रार्थना की इस अवसर पर खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़ा के महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि उन्नति का सीधा सीधा रास्ता शक्ति है शक्ति को एकाग्र चित्त करके किसी कार्य में लगाने पर सफलता निश्चित है इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण कुमार,शशांक शर्मा, मृणाल शर्मा श्रीमती विनीता शर्मा,श्रीमती नीरु शर्मा, श्रीमती शालू शर्मा, श्रीमती रेखा शर्मा, कु० याशी, कु०अस्मिता, कु० महक,पं० मोहन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे

थाना प्रभारी ने त्यौहारों के चलते ली बैठक
तितावी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशो के चलते थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानो, मौलवियो एवं पुजारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत इंस्पैक्ट मुकेश सोलंकी ने आज दोपहर के वक्त क्षेत्र के ग्राम प्रधानो, मौलवियो एवं पुजारियो के साथ आयोजित बैठक मे सभी त्यौहारो का शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की।

 

दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया
v विद्यालय में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विशेष प्रार्थनासभा का आयोजन कर दशहरा पर्व का महत्व समझाते हुए अपने विचारों की सुन्दर अभिव्यक्ति दी। नन्ही छात्रा अद्विका गर्ग ने एक सुंदर कविता का वाचन कर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय परिसर में रावण का दहन किया गया।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणालिनी अनंत ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए।हालांकि यह उत्सव हर साल मनाया जाता हैए लेकिन हर साल यह हमें हमारी मूलभूत शिक्षा जैसे सत्यए धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु हमें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि हम कितना भी पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हो जाएँए लेकिन हमारी पौराणिक शिक्षा जीवन का अंग रही हैं और हमेशा रहेगी। इस अवसर पर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

दहन के लिए हुआ तैयार हुआ दशानन कुनबाMuzaffarnagar News
मुमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी यानी दशहरा पर्व पर आज दशानन का अंत का होगा। जनपद में सैंकड़ो स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले दहन के लिए तैयार हैं। सेना की अग्निवीर भर्ती चलने के कारण इस बार रावण दहन नुमाइश मैदान के स्थान पर जीआइसी मैदान में होगा। नई बात यह रहेगी कि जीआइसी मैदान में रावण के पुतले का दहन बाण से नहीं बल्कि श्रीराम के रिमोट से होगा।
दहन के साथ ही होगी जबरदस्त आतिशबाजी
दहशरा पर दहन को इस बार आधुनिक बनाया गया है। वर्षो से श्रीराम सेवा दल नुमाइश मैदान में रावण के पुतलों का दहन कराता आया है। इस बार नुमाइश मैदान में सेना की अग्निवीर भर्ती चल रही है। जिस कारण दहन का कार्यक्रम जीआइसी मैदान में किया गया है। जहां तैयार कर रावण का ६५ तथा कुंभकरण व मेघनाद के ५०-५० फिट ऊंचे पुतले खड़े किये गए हैं। तीनों पुतलों में करीब ४० हजार रुपये के पटाखे लगाए गए हैं। पुतले तैयार करने वाले कारीगर रफीक ने बताया कि पुतले तैयार करने में १००० से १२०० रुपये प्रति फिट का खर्च आया है। बताया कि पुतलों को आधुनिक तरीके से बनाया गया है। जैसे ही पुतलों का दहन किया जाएगा आसमान आतिशबाजी से पट जाएगा। मुजफ्फरनगर में जीआइसी मैदान सहित पटेल नगर, गांधी कालोनी, नई मंडी रामलीला टिल्ला आदि प्रमुख स्थानों पर रावण दहन होगा।

 

 

कार्यकत्रियों को मंत्री ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारतभूमि के वीर सपूत पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवम राष्ट्रपिता उपाधि प्राप्त श्री मोहन दास कर्मचन्द गांधी जी की जयंती पर स्थानिय प्राथमिक पूर्वी पाठशाला में आयोजित किया गया भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस से शुरू कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम में अपना उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रही बहनों को प्रस्तित पत्र देकर सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति सुषमा त्यागी (क्षेत्रीय संयोजक, वरिष्ठ समाज सेविका वीना शर्मा एवम वरिष्ठ भाजपा नेत्री महेशो चौधरी रहे सफल कार्यक्रम का अयोजन श्री मति नीरज गौतम जिला संयोजक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) द्वारा किया गया एवम रेणुका जेमिनी (हनुमत मण्डल संयोजक) अलंकार त्यागी जिला सहसंयोजक आचार्य कुल के प्रांतीय अध्यक्ष होतीलाल शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य हिमानी तथा राष्ट्रिय पुरुस्कृत मास्टरी सीताराम की गरिमामयी उपस्तीथी रही। कार्यक्रम का संचालन नीरज गौतम तथा होती लाल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने बापू जी के भजन रघुपति राघव राजा राम भजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने नीरज गौतमी के कार्य की प्रसंशा की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों बेटियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा विद्यालय के बच्चो के लेखन सामग्री उपलब्ध कराई गई, कमल दुबे (जिला सहसंयोजक) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चौधरी राजबीर जी, पण्डित शिव कुमार जी समेत लगभग २०० महिलाओं ने भाग लिया।

 

4 सूत्रीय मांगों से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार हर जिले में मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है। उसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आस मोहम्मद जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ डीएम कार्यालय पर ४ सूत्रीय मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव को सौंपा ज्ञापन। जहांॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश आस, मोहम्मद चौधरी जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, श्रीमती संजीदा जिला अध्यक्ष महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, श्रीमती राबिया अंसारी जिला अध्यक्ष युवा महिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,शाबान, चांद त्यागी, दीन मोहम्मद, अब्दुल करीम, शाह आलम, इंतजार, मनोज कुमार जानसठ तहसील सचिव आरिफ अफरीदी शहजाद आदि पदाधिकारी और जिला मुजफ्फरनगर से समस्त भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति परिवार मौजूद रहा।

 

हादसे में बाईक सवार घायल
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव जौहरा निवासी मुकेश पुत्र शिवप्रकाश आज दोपहर के वक्त बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से लौटते वक्त रेलवे फाटक के समीप तेजी के साथ आ रही बाईक की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

 

कई वांछितों को विभिन्न मामलों मेंदबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई वांछितों/शातिरों के को गिरफ्तार किया। थाना रामराज पर नियुक्त व0उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त मस्तु उर्फ मस्तान पुत्र बलवीर नि० समाना उर्फ रामराज थाना रामराज को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा दहेज अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त रोशनलाल पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मंसूरपुर तथा थाना भोपा पर नियुक्त उप0नि0 देवेन्द्र सिंह द्वारा विधुत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त कमल किशोर पुत्र मोहर सिह निवासी ग्राम नन्हेडी थाना भोपा मु0नगर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 विजय शर्मा द्वारा पाक्सो अधि0 में वांछित अभियुक्त ओसामा कुरैशी पुत्र अनवार कुरैशी निवासी मौ0 मुश्तर्क कस्बा व थाना मीरापुर मु0नगर को ग्राम सिकन्दरपुर गेट से गिरफ्तार किया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उप0नि0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त काला उर्फ अनिल पुत्र लहक निवासी ग्राम कुडी वाला मौ0 गली नम्बर 03 रामलीला टीला थाना को0नगर को गिरफ्तार किया।

 

भाजपा नेता का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)भाजपा नेता लीलाराम अग्रवाल के निधन से नगर मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियो एवं गणमान्य लोगो परिजनो से मिल अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी भाजपा नेता लीलाराम अग्रवाल पिछले तीन-चार दिनो से नई दिल्ली के निजी अस्पताल मे भर्ती थे। बताया जाता है कि बीते दिनो भाजपा नेता लीलाराम अग्रवाल को अचानक तबियत बिगडने पर उपचार के लिए नई दिल्ली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था कि देर रात भाजपा नेता लीलाराम अग्रवाल का निधन हो गया। इस दुखद समाचार से नगर मे शोक छा गया। आज सुबह उनका शव जब मुजफ्फरनगर पहुंचा तो विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ, व्यापार मण्डल एवं धार्मिक संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। गमगीन माहौल के बीच स्व.लीलाराम अग्रवाल का भोपा रोड स्थित नई मंडी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान कई गणमान्य लोग तथा भाजपा नेता व कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

 

विधि विधान के साथ की पूजा अर्चना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रामनवमी के पावन अवसर पर नई मन्डी कम्बलवाला बाग स्थित श्री राम मन्दिर की और से श्रीराम जी की शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न बैण्ड बाजों एवं सुन्दर-सुन्दर झांकियो के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा नई मन्डी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होकर शाम के वक्त मंदिर प्रागण मे पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस दौरान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल भगत जी,भारत भूषण अरोरा,संजीव गौतम आदि मौजूद रहे।

 

करंट लगने से मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गांव के प्रधान पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। प्रधान पुत्र नंगे पैर ही पंखा लगा रहा था। अचानक करंट लगा तो नीचे गिर गया। जिसके बाद पंखा भी उसके ऊपर आ गिरा। करंट के तेज झटके लगने से प्रधान पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में मातम छा गया। आसपास के लोग ग्राम प्रधान को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा के प्रधान श्रीराम का २० वर्षीय बेटा गौरव बार्डर से लगने वाले जनपद सहारनपुर के गांव लुकादड़ी स्थित कालेज में इंटर का छात्र था। सोमवार देर सायं गौरव पढ़ाई करने के लिए पैडस्ट्रल फैन को उठाकर अपने कमरे में रखने जा रहा था। पारवारिक सूत्रों के अनुसार इस दौरान गौरव ने पों का स्विच आफ नहीं किया था। जैसे ही गौरव ने पंखा उठाकर कमरे में रखने का प्रयास किया तो उसे करंट लग गया। झटका लगने से गौरव नीचे गिर गया। लेकिन दुर्भाग्य से पंखा भी उसके ऊपर गिर गया। जिस कारण करंट के कई झटके उसे लगे और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बड़े भाई प्रीतम सिंह ने बताया कि गौरव नंगे पैर था। जिस कारण उसे करंट का तगड़ा झटका लगा। बताया कि परिवार में कोहराम मचा है। गौरव के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है।

 

स्कूटी सवार हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीसीएम की चपेट मे आकर स्कूटी सवार घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिखेडा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव धन्धेडा निवासी साजिद आज सुबह बाईक द्वारा बिलासपुर बाईपास के समीप विपरीत दिशा से तेजी के साथ आ रहे डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बिताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक अपनी गाडी सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 8 =