Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मास्टर विजय- फरवरी १९९६ में शुरू हुआ आंदोलन

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मास्टर विजय सिंह जो कई वर्षो से जनपद मुजफ्फरनगर के कलैक्ट्रेट परिसर में धरनारत थे। उनकी शिकायत थी कि ग्राम चैसाना जो अब जनपद शामली मे है की तहसील कैराना परगना बिडोली में 12 लोगों के नाम राजस्व अभिलेखो में फर्जी दर्ज है। उनकी शिकायत के आधार पर उप जिलाधिकारी कैराना ने प्रतिवादीगण के नाम खारिज कर 2007 में भूमि ग्राम सभा को दे दी। प्रतिवादीगण द्वारा इस आदेश के क्रम में मा0 न्यायालय राजस्व परिषद में अलग अलग निगरानी दायर की। राजस्व परिषद द्वारा 2007 में ही उप जिलाधिकारी कैराना के आदेश निरस्त कर दिये गये। जिसके कारण प्रकरण अभी विचाराधीन है। इसके अलावा प्रतिवादीगण ने सिविल न्यायालय प्रथम शामली में वाद दायर किया। प्रतिवादीगण ने सिविल न्यायालय शामली से मई 2019 से इस पर स्थगन आदेश प्राप्त कर रखा है।
मास्टर विजय सिंह कलैक्ट्रेट परिसर मुजफ्फरनगर में कई वर्षो से धरनारत थे उनक मांग थी कि भूमि कब्जा मुक्त कराई जाये और उसका भौतिक सत्यापन कराया जाये। चूकि प्रकरण मा0 राजस्व परिषद में विचाराधीन है तथा स्थगन आदेश प्रभावी है ऐसे में जनपद मुजफ्फरनगर से कार्यवाही अपेक्षित नही है।
चूंकि सभी वाद व्यक्तियों द्वारा योजित कियेे गये है ऐसे में प्रकरण न्यायिक है और इसका निस्तारण न्यायालय प्रक्रिया से ही हो सकता है। मा0 विजय सिंह के भौतिक सत्यापन के प्रार्थना पत्र पर जनपद शामली के द्वारा मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद के आदेशानुसार अपने क्षेत्र के अन्तर्गत भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी शामली से भी अनुरोध किया जायेगा कि आख्या राजस्व परिषद को भेज दे। आज मास्टर विजय को कलैक्ट्रेट परिसर जहां वह धरनारत थे उस स्थान को खाली करने के लिए यह कहा गया कि आपका प्रकरण चूकि न्यायालय में विचाराधीन है तथा भौतिक सत्यापन गतिमान है। मास्टर विजय के धरनास्थल के खाली करने के उपरान्त उन्हे अस्थाई रूप से उनके रहने के लिए कांशीराम आवास को तात्कालिक व अस्थाई रूप से आवंटन की कार्यवाही भी जा रही है।

वर्तमान में जनपद शामली के अंतर्गत ग्राम पोषणा में ४००० बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ फरवरी १९९६ में शुरू हुआ आंदोलन आज मुजफ्फरनगर जिला कचहरी के प्रांगण से समाप्त हो गया है
बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश पर पिछले २४ साल से धरना रात मास्टर विजय सिंह ने कचहरी परिसर से अपना धरना समाप्त कर दिया है जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मामला दूसरे जनपद का होने के कारण उनको यहां से धरना समाप्त करने के लिए आदेश दिए थे क्योंकि ग्राम जसाना शामली जनपद का हिस्सा है इसलिए मुजफ्फरनगर जनपद से इसका कोई वास्ता बाकी नहीं रहा है

लेकिन इसके बाद भी साल २०११ में जनपद शामली मुजफ्फरनगर से अलग होने के बाद भी मास्टर विजय सिंह जिला कचहरी में धरना रथ थे धरना स्थल से अपना सामान उठाने के बाद मास्टर विजय सिंह ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जैसे उनके कार्यालय में मिलने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया इसके बाद मास्टर विजय सिंह शिव चौक पहुंचे वहां मीडिया से वार्ता करने के दौरान उन्होंने बताया कि अब हुए हैं दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर धरना देंगे

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk