वैश्विक

ईरान की इस हमले में कोई भूमिका नहीं-समाचार एजेंसी इरना

ईरान ने अमेरिका को एक राजनयिक नोट भेज कर सऊदी अरब के तेल क्षेत्रों पर हमले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। साथ ही आगाह किया कि वह किसी भी कार्रवाई का पूरी मजबूती से जवाब देगा। यह जानकारी बुधवार को यहां की सरकारी मीडिया ने दी।आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि ईरान ने स्विट्जरलैंड के दूतावास के जरिये अमेरिका को औपचारिक रूप से नोट भेजा है । इसमें जोर देकर कहा गया है कि ईरान की इस हमले में कोई भूमिका नहीं है।

इरना ने बताया कि ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोंपियो के हमले में उसका हाथ होने के दावे का खंडन और निंदा की है। इरना ने कहा, ‘नोट में कहा गया है कि अगर ईरान के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ईरान की ओर से भी तुरंत जवाब दिया जाएगा और यह केवल धमकी तक सीमित नहीं होगा।’

Image Result For Saudi Aramco Bomb

यह संदेश अमेरिका को सोमवार दोपहर को मिला है। उल्लेखनीय है कि शनिवार के हमले के बाद सऊदी अरब की तेल कंपनी अरमाको के अब्कैक और खुरायिस में तेल क्षेत्र में उत्पादन घट कर आधा रह गया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk