नवी मुंबई के ओएनजीसी प्लांट में आग
नवी मुंबई के उरण में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के प्लांट में आग लग गई। सुबह सात बजे गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना में चार लोगों की मौत और तीन घायल हो गए हैं। ओनएजीसी, द्रोणगिरी, जेएनपीटी, पनवेल और नेरुल के दमकलर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। उरण पुलिस ने दो किलोमीटर के क्षेत्र को घेर लिया है। प्लांट के पास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने वहां से बाहर निकाल लिया गया है ताकि जान-माल को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
#UPDATE ONGC: Fire that broke out in storm water drainage in Uran Plant of Navi Mumbai today morning, has been successfully doused by fire-fighting team. #Maharashtra https://t.co/NwUhKVVB1r
— ANI (@ANI) September 3, 2019
घटना की पुष्टि करते हुए ओएनजीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह आग लग गई। ओएनजीसी अग्निशमन सेवा और संकट प्रबंधन टीम ने तुरंत इसपर कार्रवाई की। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इसका तेल प्रसंस्करण पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। गैस को हजिरा प्लांट में डाइवर्ट कर दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।’
