Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गणेश जन्मोत्सव पर्व: शोभायात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत

3 1 |मुजफ्फरनगर। श्री गणपतिधाम मंदिर मे श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव पर्व का आज दोपहर एक विशाल शोभायात्रा के साथ विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम व एसएसपी तथा पालिकाध्यक्ष आदि अतिथियो की मौजूदगी मे श्री गणपतिधाम मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा देर शाम मंदिर प्रंागण पर पहंुच कर सम्पन्न हुई।
आज श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जनपद मे अनेक स्थानो पर तथा विभिन्न संस्थाओ द्वारा श्री गणपति महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी संदर्भ मे बीते वर्षो के भांति इस नई मन्डी की भरतिया कालोनी स्थित श्री गणमतिधाम मंदिर समिति के तत्वाधान मे श्री गणपति महोत्सव का विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो व विशाल शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ।

श्री गणपतिधाम मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुची डीएम सेल्वा कुमारी जे, एवं एसएसपी अभिषेक यादव तथा विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल एवं सपा जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप आदि का गणपति धाम मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी भीमसैन कंसल व अन्य पदाधिकारियो ने पटका पहना कर स्वागत किया। अतिथियो की मौजूदगी मे श्री गणपति धाम मंदिर मे पूजा अर्चना तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानो के बीच एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे विभिन्न सुन्दर-सुन्दर झंाकिया, बैण्ड बाजे तथा विध्न विनायक श्री गणपति महाराज की स्वर्ण श्रृगार से सुसज्जित रथ पर सवार मुर्ति इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षक रही।

अतिथियो द्वारा श्री गणपति महाराज की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात रथयात्रा का विधिवत शुभारम्भ हुआ। 4 1 |
श्री गणपति धाम मन्दिर से प्रारम्भ होकर यह शोभायात्रा सबसे पहले एशिया की प्रसिद्ध गुड मन्डी मे पहंुची। जहंा अनेक व्यापारियो संस्थानो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इसके पश्चात यह रथ यात्रा मन्दिर प्रंागण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल होते हुए राजबाहा रोड से नई मंडी बडे डाकखाने के सामने से निकल कर गौशाला रोड से नन्दी स्वीटस के बराबर होते हुए पुरानी गुड मण्डी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चैडी गली से गौशाला रोड से होकर भोपा पुल से मालवीय चैक होेते हुए अंसारी रोड, सर्राफा बाजार, भगत सिह रोड होते हुए शिवचैक, टाउन हाल रोड से मालवीय चैक होते हुए सिविल लाइन्स थाने के सामने से पचैण्डा रोड,रेलवे ओवर ब्रिज से होते हुए गांधी कालोनी बिजली घर के सामने वाली रोड से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दि होकर मुख्य मार्ग से वापिस पचैण्डा रोड,द्वारिकापुरी,भोपा रोड पर पुल के बगल से होते हुए पुरानी गुड मंडी रोड से सीधे निकल करा पीएनबी वाली गली नंबर एक से निकल कर वापिस मंदिर पर पहंुच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जे.पी.,कैलाश चन्द ज्ञानी,सोमप्रकाश कुच्छल, अम्बरीश सिंघल,नरेश अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,कुलदीप शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk