उत्तर प्रदेश

नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र खालापार में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र खालापार में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसके मुख्य अतिथि गौरव स्वरूप कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर गौरव स्वरूप बे कहा कि जब भी कही मेडिकल कैम्प की जरूरत होगी कॉलेज की तरफ से सब फ्री जगह कैम्प लगाया जायेगा।

असद पाशा ने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा हैं। जफरयाब खान, मास्टर अल्ताफ व इम्तियाज संयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहले भी हुवे हैं और भविष्य में भी होते रहने चाहिए।

महाप्रबंधक डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया के इस शिविर में मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ और मुख्य सुविधाओं में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर मुफ्त परामर्श जरूरत की दवाइयां की फैसिलिटी मुहैया कराई गई।

मुफ्त चिकित्सा शिविर में सीनियर डॉक्टर में स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉक्टर अस्मिता त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक त्यागी, मेडिसिन में डॉक्टर विष्णु, स्किन त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबुजा सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाशिद, कान नाक गला डॉ सतगुरु शरण सिंह, आंखों के डॉक्टर डॉक्टर विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

बढती महंगाई के खिलाफ काली पटटी बाधकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

इस प्रोग्राम को सहयोग करने में जफरयाब खान, असद पाशा, मास्टर अल्ताफ, इम्तियाज खान, आफताब खान, मनौवेर जया, युसूफ खान, शमशाद नेताजी, नईम प्रभारी, डॉक्टर सलीम हमीदिया, डॉक्टर जमशेद आदि लोग ने सहयोग दिया। इस शिविर में १०० से भी ज्यादा मरीजों को देखा गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =