Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का खुलासा,लड़की भगाने की रंजिश में हुई थी हत्या, पांच गिरफ्तार, वकील समेत 5 फरार

11 News 10 |मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस ने मैडिकल स्टोर संचालक मोरना निवासी अनुज कर्णवाल हत्या के आरोपी व शरणदाताओं को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस लाईन सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा के कस्बा मोरना निवासी मैडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल उर्फ बबला पुत्र सुशील कर्णवाल जो कि कस्बा मोरना मे ही मैडिकल स्टोर की दुकान करता है

उक्त युवक की शाम के समय दुकान से घर जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ते मे गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अनुज की मौत के मामले मे मृतक के भाई हरिकान्त उर्फ डब्बू ने भोपा थाने मे अज्ञात तीन बदमाशो के खिलाफ तहरीर दी थी।

भोपा पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन व भागदौड शुरू की। भोपा पुलिस व एसओजी टीम ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए की जा रही भागदौड व छानबीन के दौरान मुखबीर की सूचना से घटना करने वाले अभियुक्तो की पहचान अजीत पुत्र हिन्दपाल, कपिल पुत्र पवन निवासीगण कस्बा मोरना तथा राहुल यादव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम भेडाहेडी थाना भोपा एवं आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेन्द्र निवासी गांव शुकतारी थाना भोपा के रूप मे हुई।

एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेसवार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि भोपा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त आशीष उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि अभियुक्त आशीष, अजीत,राहुल व कपिल आपस मे दोस्त हैं। अभियुक्त आशीष वर्ष 2010 मे हत्या के अभियेग मे थाना भोपा से जेल गया था।

उसी दौरान अभियुक्त अजीत से दोस्ती हुई जो कि लूट आदि के मुकदमे मे जेल गया था। तभी से इनमे आपस मे दोस्ती थी और अक्सर अभियुक्तगण टिंकु के खेत मे बैठकर नशा करते थे। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अजित का एक लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे कुलदीप निवासी कपसाड थाना सरधना-मेरठ भी सम्पर्क मे आने का प्रयास करने लगा

यह बात अजीत को पता लगी तो अजीत ने कुलदीप को फोन करने कई बार धमकाया,लेकिन कुलदीप नही मानातब 30 अगस्त 2020 को अभियुक्त अजीत,राहुल,कपिल तथा आशीष कस्बा मोरना से दौराला मेरठ गए, जहां अजित ने फोन करके कुलदीप को मिलने के लिए बुलाया। विवाद होने पर कुलदीप को गोली मार दी

और उसके बाद मेरठ मुजफ्फरनगर की पुलिस घरो पर दबिश देकर तलाश करने लगी तो वे लोग मोरना/शुकतारी के जंगलो मे ही छिपे रहे,जहां राहुल का चाचा ब्रजपाल निवासी बेडाहेडी व अजीत का चाचा सोहनवीर निवासी मोरना खाने आदि की व्यवस्था करते रहे। एसएसपी ने बताया कि 17 सितम्बर 2020 को अजित,राहुल,कपिल व आशीष खेत पर बैठे थे

तो अजीत ने कहाकि पुलिस पीछे पडी है,जेल तो जाना ही है। जेल जाने से पहले अनुज कर्णवाल उर्फ बबला को सबक सिखाना है। बबला के बडे भाई हरिकान्त का साला आदित्य अजीत के चाचा सोहनवीर की लडकी को लेकर चला गया था। जिसके सम्बन्ध मे भोपा थाना मे आदित्य के खिलाफ 366 भादवि का मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

अपने चाचा की लडकी को वापस करने के लिए अजीत ने कई बार हरिकान्त व अनुज कर्णवाल से कहा था। इसी बात पर अनुज कर्णवाल से विवाद हुआ था।

इसी बात पर घटना वाले दिन अभियुक्तगण द्वारा योजना बनाई और उसी के अनुसार अनुज कर्णवाल की दुकान से घर जाते वक्त रात्रि करीब 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। मैडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल की हत्या के मामले मे भोपा पुलिस ने हत्यारोपी आशीष उर्फ टिंकू पुत्र योगेन्द्र निवासी गांव शुकतारी को व उसके 4 अन्य शरणतादाताओं सोहनवीर पुत्र ईश्वर निवासी मोरना व ब्रजपाल यादव निवासी भेडाहेडी थाना भोपा, रीना पत्नी राजू व राजू उर्फ राजीव यादव पुत्र महेंद्र गांव नंगला अहीर थाना गागलहेडी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि इस मामले मे पंकज पुत्र कन्हैया निवासी पिन्ना थाना कोतवाली, रितू पत्नी पंकज निवासी उपरोक्त फरार चल रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त अजीत पुत्र हिन्दपाल निवासी मोरना के खिलाफ थाना भोपा मे 302 सहित विभिन्न धाराओ मे थाना भोपा, दौराला, थाना नई मन्डी मे कई मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त कपिल के खिलाफ भी भोपा व दौराला मे अनेक मामले दर्ज है।

अभियुक्त आशीष उर्फ टिंकू के खिलाफ भोपा थाने मे धारा 302 सहित विभिन्न धाराओ मे मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पैक्टर भोपा संजीव कुमार, इंस्पेक्टर भोपा संजीव कुमार व पुलिसकर्मी व एसओजी टीम शामिल रही।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 7 =