राज्यपाल आनंदीबेन ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा कई स्थानो पर निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद दौरे के तहत खतैली ब्लाॅक के गंाव हुसैनपुर बुपाडा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने क्लास मे जाकर बच्चों को फल वितरित किए। राज्यपाल आनंदीबेन ने सरकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा कई स्थानो पर पहंुच कर निरीक्षण किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यू.पी.की गर्वनर आनंदीबेन पटेल आज सुबह करीब पौने दस बजे राजकीय विमान से मेरठ हवाई पटटी पहुंची। जहां से वे सडक मार्ग द्वारा खतौली ब्लाॅक के गंाव हुसैनपुर बुपाडा के प्राथमिक विद्यालय पहंुची।
जहंा पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल का स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, मंडलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल, डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। जिसके पश्चात उन्हे गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई।
गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी लेने के बाद राज्यपाल ने प्राथमिक विद्यालय बोपाडा न.1 व 2 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कक्षा मे जाकर नन्हे मुन्ने बच्चांे से मुलाकात की। राज्यपाल ने स्कूल के बच्चो के साथ काफी समय व्यतीत किया। उसके बाद उन्होने स्कूल मे बन रहे मिड डे मिल का निरीक्षण किया व मिड डे मील के विषय मे भोजन माताओं से जानकारी ली और बोपाडा में ही एक तालाब का भी निरीक्षण किया। उसके बाद राज्यपाल अपने काफिले के साथ बघरा के लिए रवाना हो गई।
बुपाडा से चलकर कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा पहंुची राज्यपाल आनंदीबेन ने कृषि विज्ञान केन्द्र मे सरकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा जैविक उत्पादन करने वाले कृषकों से मुलाकात की व जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी को देखा। राज्यपाल ने नमामि गंगे योजना से लाभान्वित किसानो से भी मुलाकात की। जिसके बाद उन्होने महिला कृषकों एवं स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होने मुद्रा योजना, जनधन योजना,जीवन बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,आरोग्य भारत आयुष्मान योजना के लाभार्थियो से मुलाकात की। बघरा कृषि केन्द्र मे आयोजित कार्यक्रम मे सम्मलित होने के पश्चात राज्यपाल काफिले के साथ गांव जागाहेडी में आंगनबाडी केन्द्र, प्राइमरी पाठशाला व तालाब का निरीक्षण किया।
जहां से राज्यपाल अपने काफिल डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गंाधी आवासिय बालिका विद्यालय पहंुंची तथा विद्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात विद्यालय कीे छात्राओं को जूते, डैªस तथा फल वितरित किए। इस दौरान कस्तूरबा गंाधी कन्या विद्यालय पहुंची पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल ने राज्यपाल आनंदीबेन से भंेट की तथा उन्हे बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान कस्तूरबा गंाधी आवासीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफकर्मियो ने गर्वनर आनंदीबेन का स्वागत किया। कस्तूरबा गंाधी विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात वे कुछ समय के लिए मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर विश्राम के लिए ठहरी। जहंा महामहिम राज्यपाल के साथ साथ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल,भाजपा नेत्री रेणू गर्ग, व्यापारी नेता संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
इस दौरान राज्यपाल का भाजपाईयो द्वारा बुके देकर एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पर कुछ समय विश्राम व जलपान के पश्चात वे विकास भवन पहंुची जहंा उन्होने रोटरी क्लब, रेडक्रास, लायंस क्लब आदि विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियो से बात की तथा विकास भवन सभागार मे सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। विकास भवन मे आयोजित बैठक मे शिरकत करने तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला चिकित्सालय परिसर स्थित जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहंुची।
जहंा उन्होने जिला महिला अस्पताल के विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया एवं महिला मरीजों से बातचीत कर सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं/सुविधाओं के विषय मे जानकारी ली। इस दौरान राज्यमंत्री विजय कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सीएमओ डा. चोपडा व सीएमएस पंकज अग्रवाल सहित चिकित्साधिकारी मौजूद रहे। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के बाद राज्यपाल आनंदीबेन मेरठ के लिए रवाना हो गयी।

