उत्तर प्रदेश

66 साल की पत्नी बनीं ग्राम प्रधान तो 68 साल के पति ने भी जीता पंचायत चुनाव, अब दोनों…

मेरठ। मेरठ में पंचायत चुनाव में कई जगहों पर एक ही परिवार के कई सदस्यों ने जीत हासिल की है। परीक्षितगढ़ ब्लाक के नवल सूरजपुर गांव में 66 वर्षीय किरण देवी परीक्षितगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार की पत्नी उषा देवी को हराकर प्रधान बनी हैं।

खास बात यह है कि उनके पति 68 वर्षीय ब्रहम सिंह ने परीक्षितगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख सरजीत कुमार के पुत्र शोबित को हराकर बीडीसी पद पर कब्जा जमाया है। अब दोनों पति-पत्नी का ईरादा पंचायत में बेहतर विकास कार्य कराने का है।

उधर, बागपत जनपद में सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना करने का एक मामला सामने आया है।छपरौली ब्लाक के रठौड़ा गांव में नवनिर्वाचित प्रधान के पति ने ऊंट पर सवार होकर जुलूस निकाला।
इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ रही। ग्रामीणों ने कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया। किसी ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
प्रधान के समर्थकों ने धार्मिक नारेबाजी भी की। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही छपरौली पुलिस ने नवनिर्वाचित प्रधान कौशर के पति साजिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होते ही उसकी जीत की सारी खुशी काफूर हो गई।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 7 =