फिल्मी चक्कर

गुल पनाग ने शेयर की वीडियो, हैदराबाद एयरपोर्ट के अंदर दिखा बंदर

एक्ट्रेस गुल पनाग ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट का है जहां वेटिंग एरिया में एक बंदर बैठा नजर आ रहा है. आपको बता दें, गुल पनाग के इस वीडियो पर हजारों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.

गुल पनाग ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मजाकिय अंदाज में लिखा, आज सुबह हैदराबाद एयरपोर्ट पर, बोर्ड करने के लिए तैयार, हालांकि मास्क नहीं पहना. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि बंदर एयरपोर्ट के अंदर वेटिंग एरया में बैठा है.

गुल पनाग वीडियो में पहले बंदर को दिखाती हैं. बंदर हाथ में बिस्कुट का पैकेट थामे खिड़की के पास रेलिंग पर बैठा खा रहा है. इसके बाद वो बंदर के पीछे शीशे के पार दिखाती जहां एयरक्राफ्ट खड़े दिखाई दे रहा है. आखिर में गुल पनाग कैमरे को घुमाते हुए वेटिंग एरिया में बैठे लोगों को दिखाती हैं जिसमें कुछ लोग बंदर की तस्वीर और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Gul Panag (@gulpanag)

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =