Hathras News: कैलोरा-जलेसर मार्ग रेलवे फाटक पर चल रहा मरम्मत का काम
Hathras News: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा-जलेसर मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते सोमवार को 11 गांवों के लोगाें को परेशानियों से जूझना पड़ा। रेलवे फाटक बंद होने के कारण इन गांवों के ग्रामीणों को अन्य मार्गाें से होकर हाथरस जंक्शन कस्बे तक पहुंचना पड़ा।
रेलवे प्रशासन की ओर से हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कैलोरा चौराहे से जलेसर मार्ग स्थित रेलवे फाटक पर सोमवार को मरम्मत का कार्य किया गया है। इसके चलते सुबह छह बजे से इस फाटक को बंद कर दिया गया है। फाटक बंद होने के कारण हाजीपुर, पुन्नेर, रणावली, बरामई, महासिंघपुर, नगला आल, बघराया, नगला मलू, हेथा, श्री नगर, नगला मया आदि गांवों के लोगों को अन्य रास्तों से होकर कस्बा हाथरस जंक्शन तक की दूरी तय करनी पड़ी।
बड़े वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर महौ और बघराया आदि गांवों तक पहुंचना पड़ा। यह मार्ग कई गांवों से होते हुए जलेसर तक जाता है। इस कारण इन गांवों से हाथरस जंक्शन आने वाले व जलेसर की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह कार्य देर शाम तक फाटक पर चला।

