हिंदू संगठनों ने कावड़ लेकर Muzaffarnagar पहुंची डॉक्टर उदिता त्यागी का शिव चौक पर किया जोरदार स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड डॉ उदिता त्यागी और यति संन्यासी यति सत्यदेवानंद जी,यति रणसिंहानंद जी,यति परमतमानंद जी,मोहित बजरंगी था अन्य भक्तगणों द्वारा २५ जुलाई को हरिद्वार के माया देवी मंदिर जूना अखाड़े के आनंद भैरव घाट से उठाई गई कांवड़ आज मुजफ्फरनगर शिव चौक पहुंची।
यह कांवड़ (विश्व धर्म संसद)की सफलता,हिंदुओ के परिवारों में वृद्धि व मजबूती और जातिवाद व जातीय वैमनस्यता के समूल विनाश के लिए उठाई गई है। हिंदूवादी नेता बिट्टू सिखेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया यह ऐसी पहली कांवड़ है जो सनातन धर्म के मानने वाली को रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए उठाई गई है।यह कांवड़ यात्रा बेटी और अस्तित्व बचाने का संदेश दे रही है।
इन कांवड़ यात्रियों के साथ पंच धातुओं का बना भव्य शिव परिवार भी है जिसे सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश के लिए शिवशक्ति धाम डासना में स्थापित किया जाएगा। मुजफ्फरनगर के सभी हिंदू संगठनों ने बिट्टू सिखेडा,राजू सैनी और संदीप जिंदल के नेतृत्व में इस पवित्र उद्देश्य के लिए इतना श्रम करने वाले कांवड़ियों का भरपूर स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर के हिंदू संगठनों के विशेष आग्रह पर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज भी आज शिव चौक पर उपस्थित हुए। इन कांवड़ यात्रियों में पंडित सनोज शास्त्री,मोहित बजरंगी,बॉबी त्यागी, उदयवीर,विवेक नागर,अभिषेक, अंकित नागर,रेंचो तथा अन्य भक्तगण शामिल है।