श्री गणपति खाटू श्याम धाम भाटिया कॉलोनी नई मंडी से विशाल शोभायात्रा 31 अगस्त को
31 अगस्त 2022 को विशाल भंडारे में श्री बालाजी रोड नई मंडी मुजफ्फरनगर पर 3 वर्षों के पश्चात श्री गणपति खाटू श्याम धाम भाटिया कॉलोनी नई मंडी से भगवान गणपति आगमन पर विशाल शोभायात्रा में दोपहर 12:00 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है
लगभग 1100 श्रद्धालुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं जिसमें डीजे पर गणपति महाराज से संबंधित एवं देश भक्ति के गीत से धर्म मय बनाया जाएगा इसका आयोजन अखिल भारत हिंदू महासभा एवं श्री बालाजी रोड व्यापार मंडल की इकाई संवद उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के द्वारा किया जा रहा है
इस आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनित गुप्ता एवं अमित ख्याली शर्मा जी को दी गई है और व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी अंकुर तायल सुधीर कुमार जी को दी गई है एवं विशेष सहयोगी अखिल भारतीय हिंदू एकता दल का रहेगा
आज की यह बैठक श्री बालाजी रोड पर अंकुर तायल के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई. इस बैठक में सुरेंद्र मित्तल भूपन शर्मा सुनित गुप्ता अमित ख्याली शर्मा अंकुर तायल सुधीर कुमार सचिन शर्मा नवीन अरोरा चिराग प्रताप त्यागी, आशीष शर्मा,आदि रहे

