Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुजफ्फरनगरः दिल्ली-यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन गोदाम पर छापेमारी, चोरी के वाहन बरामद

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में रिटायर्ड एसडीओ के घर हुई डकैती का खुलासा करते हुए इस मामले ६ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी नकदी व जेवरात भी बरामद कर लिए है। पुलिस सम्भवतः इस मामले में एसएसपी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी ।

मोहल्ला पटेलनगर में ५ जनवरी की शाम रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल व उनकी प्रोफेसर पत्नी नीना अग्रवाल को बदमाशों ने बंधक बनाकर ५० हजार की नकदी व लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे।

बदमाश दम्पति को बाथरुम में बंधक बनाकर फरार हो गए। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया था। पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।

सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को बदमाश कार से आते दिखायी दिए थे। हालांकि जांच पडताल के बाद सामने आया कि बदमाश कार से नहीं आए थे। पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही।

पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस के हाथ सफलता लग चुकी है। पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो बदमाश भोपा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों से लूटे गऐ जेवरात व नकदी भी बरामद कर लिया है। पटेलनगर की घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस के इस गुडवर्क की सराहना की है। पुलिस ने देर रात्रि में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही काली नदी पुल से पहले शामली बाईपास से ०६ शातिर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पंकज पुत्र ओमवीर निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, मोनिश पुत्र शईद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, साहिब पुत्र मेहरदीन निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अहमद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, शमीर उर्फ बीब पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा, अजीम पुत्र शफीक निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा बताए गए हैं ।

उनके पास से ३ तमंचे मय ०३ खोखा कारतूस ०५ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ३ अदद चाकू नाजायज, ३ अदद अंगूठी पीली धातू, एक अदद चौन पीली धातू २ जोडी ईयररिंग फूलदार पीली धातू, २ जोडी ईयररिंग पीली धातू, १ अदद अंगूठी पीली धातू सफेद नग लगे हुए, १ चौन कॉपर कलर जिस पर सफेद चमकीले नग लगे है, ३ कंगन पीली धातू जिस पर लाल काले रंग की फूल पत्ती बनी है, एक गले की चौन पीली व सफैद धातू जिसमें पीली धातू का पैंडल लगा है

एक अदद मोबाईल फोन आई-फोन एस, एक अदद अल्टो कार रंग सिल्वर नं० यूपी १५ एडी ००८३ आदि बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्त पंकज शातिर किस्म का अभियुक्त है, जिस पर रंगदारी, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि के १९ अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त पंकज उपरोक्त थाना भोपा से घ्.स्.-१५०्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे कोतवाली नगर टीम से एसएसआई राकेश शर्मा,सब इंस्पैक्टर आदित्या भाटी,है.का.अमित तेवतिया,है.का.सतीश कुमार,चालक का.नकुल,

थाना नई मन्डी पुलिस टीम की और से सब इंस्पैक्टर अजय कुमार,सब इंस्पैक्टर शिवकुमार,.का.प्रमोद,है.का.सुशील,है.का.शोविन्द्र,का.तरूण तथा क्राईम ब्रान्च टीम की और से एसआई मनोज यादव, एसआई सुनील कुमार,है.का.ब्रहमा प्रकाश,है.का.जोगेन्द्र,है.का.विजय मावी,है.का.भूपेन्द्र,है.का.सोनू,रूपक नागर,का.विरेन्द्र कुमार,का.अमित,शिवम आदि शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + thirteen =