अवैध शराब बनाते की भटटी का भंडाफोड: 140 लीटर कच्ची शराब बरामद
पुरकाजी। पुलिस ने अवैध शराब बनाते की भटटी का भंडाफोड करते हुए दो अभिुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे कच्ची शराब व उपकरण आदि बरामद किए है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने चैकिंग व गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर ग्राम राजपुरकलंा सोनानी नदी के पुल के किनारे से अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्तों विनोद पुत्र काला निवासी बालचंद्र वाला थाना खानपुर हरिद्वार तथा प्रेम पुत्र मंगू सिह निवासी ग्राम खिडकी थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब,40 लीटर अपमिश्रित शराब, 1किलो ग्राम 300 ग्राम यूरिया, शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीला, भटटी, भिगौने व पाईप आदि बरामद किए है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे इंस्पैक्टर पुरकाजी पंकज त्यागी, एसएसआई मदन सिह बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
