News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जुआरी गिरफ्तार
जानसठ। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा जुआरी अभियुक्तगणजोनी उर्फ कपिल पुत्र सौराज, गुड्डू पुत्र राजवीर 3.पंकज पुत्र भोपाल नि0गण भल्हेडी थाना जानसठ मु0नगर को अभियुक्त जोनी उर्फ कपिल को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2670 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये।

 

दो दबोचे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वांरटी अभियुक्त जुल्फुकार पुत्र भूरा नि0 खालापार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अतुल पुत्र सुनील नि0 ग्राम तालडा थाना जानसठ को जटवाडा नहर पुल से गिरफ्तार किया।

 

विवाद के चलते मारपीट व फायरिंग की
सिखेडा। आपसी विवाद में हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। गांव मे झगडे व फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बीती रात हुए आपसी विवाद में मामला बढ जाने पर मारपीट हो गई। चर्चा रही कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। गांव दौलतपुर मे झगडे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस मे झगडा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत मे ले लिया। बताया जाता है कि पुलिस ने इस दौरान सुमित व शुभम पक्ष के बीच झगडे के मामले मे कार्यवाही सुनिश्चित की तथा झगडे मे घायल हुए लोगों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पडताल की जा रही है। पुलिस ने उक्त मामले मे 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

Muzaffarnagar News

बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरनगर। सिखेडा थाना क्षेत्र में निराना के पास तेज गति कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करायी और शव का पंचनामा भरकर परीक्षण के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात्रि सिखेडा क्षेत्र में निराना भट्टे के पास तेज गति से आई कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार की टक्कर से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करायी तो मृतक की पहचान दाहखेडी निवासी इसरार उर्फ बाबू पुत्र आस मौहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया।

युवक तमंचे सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान पीनना निवासी विपिन उर्फ काला पुत्र विजेंद्र को एक तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

आरोपी दबोचा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने बदनियत से छेडछाड करने के आरोपी के गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों बाननगर निवासी सोमपाल पुत्र चन्द्रसिंह के विरूद्ध बदनियत से छेडछाड का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

युवती ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन
मुजफ्फरनगर। एक युवती ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना निवासी 16 वर्षीय राधा पुत्री किरणपाल ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

 

साइबर हैल्प लाइन ने कराये रूपये वापसPolice
मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने सत्तर हजार से अधिक रुपये वापस करा दिए । गुड्डू पुत्र मुनेश निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर ५४,७६५ रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मोबिक विक एंड एयरटेल मनी को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा ५४,७६५ रूपये में से ३२,१६५ रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है। पंकज कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिमोर्ट एक्सिस ऐप डाउनलोड कराकर कुल ०१,७६,००० रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा २८,११९ रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।गुलशनोवर पुत्र श्री शेर मौहम्मद निवासी अहमद नगर कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा कूपन जीतने के बहाने फर्जी फोन पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर १४,९९० रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिप कार्ड एवं एक्सिस को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा ’९९९० रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया’। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

 

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया निरीक्षणNews

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रातः अस्पताल के पास घास मंडी पालिका मार्केट की निर्मित मार्केट के नीचे बड़े नाले की मौके पर खड़े होकर सफाई कराई गई नाले के अंदर कर्मचारी के घुसने की स्थिति ना होने पर जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई कराकर कर्मचारियों के द्वारा मैनुअली बड़ी मशक्कत के साथ नाला सफाई का कार्य किया गया इससे मोहल्ला रैदास पुरी ब्रह्मपुरी एवं मल्लूपुरा मोहल्ला की जल निकासी सुचारू हुई श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा कहा गया कि तब तक यह नाला पूर्ण रूप से साफ नहीं हो जाता जब तक प्रतिदिन इस नाले की सफाई की जाती रहेगी इससे स्थल पर मौजूद क्षेत्रीय मान्य सभासद गण के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा भी किए गए कार्य की प्रशंसा की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष के द्वारा रामलीला टीला से आगे नियाजउपुरा पुलिया पर जल शोधन हेतु अनटैप्ड नाले पर कार्य का शिलान्यास किया गया यह कार्य पूर्ण होने से नियाजउपुरा साइड से आने वाले जल का ट्रीटमेंट होकर सकेगा तथा नदी मैं प्रदूषित जल नहीं जा सकेगा इससे जहां एक और एनजीटी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो जाएगा वहीं दूसरी ओर नगर वासियों को गंदगी से भी छुटकारा मिल जाएगा माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ सभासद गण अरविंद धनगर, मुनीश कुमार, संजय सक्सेना, नरेश खटीक के अलावा सुनील कुमार जलकल अभियंता धर्मवीर सिंह अवर अभियंता जल विकास कुमार लिपिक सोनू मचल महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ राजेश, कांट्रेक्टर अवनीश कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एस के बिट्टू आदि मौजूद रहे।

 

 समस्या से कराया अवगतNews
मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला उत्तरी रामपुरी निवासियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम सौपे गए ज्ञापन में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह के नाम सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि वे सभी रूडकी रोड स्थित उत्तरी रामपुरी शाहबुददीनपुर के निवासी हैं। मौहल्लावासियो का आरोप है कि उनके क्षेत्र मे कोई विकास नही हो रहा है। तथा पानी की निकासी ना हो पाने से मौहल्लावासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बरसात के दिनो मे पानी की निकासी ना हो पाने से बच्चों व मौहल्लावासियो को काफी परेशानी होती है। ग्र्राम प्रधान को बहुत बार कहने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। इस दौरान मौ.वसी, सतेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, ब्रजलाल, विजय कुमार, राजेंद्र, महेंदद्र पाल, राजेंद्र, चन्द्र सिंह, ब्रजपाल, मनोज, कुलदीप पाल, अजय कुमार,दिनेश कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र, विजय कुमार, दीपक कुमार, राकेश पाल, मोहि पाल आदि मौजूद रहे।

 

डीएम ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान जनसमस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजनNews
मुजफ्फरनगर। नगर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान मे चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग,जनपद मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे दे दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेला-2022 आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न बिमारियों के अनेक मरीजों ने स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार कराया। पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,बुढाना विधायक उमेश मलिक,पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। 4 एवं 5 जनवरी 2022 को जीआईसी मैदान मे लगने वाले इस स्वास्थ्य मेले मे वरिष्ठ चिकित्सको द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं दवाईयो का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले मे प्रदत्त की गई अन्य सुविधाओ के तहत दिल की जांच एवं ई.सी.जी. की सुविधा,पैथोलॉजी जॉच,अल्ट्रा साउण्ड की सुविधा, महिला एवं बाल रोगों के विशेषज्ञो द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। दॉत, ऑख, कान,गले के विशेषज्ञो द्वारा शिविर मे आए मरीजों की जांच की गई। मानसिक रोग की विशेषज्ञो द्वारा जांच करायी गई। स्वास्थ्य मेले के दौरान 100 से अधिक सरकारी एवं निजी चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गई। इस दौरान आईएमए की और से डा.एम.के.बंसल, डा.मुकेश जैन, डा.ईश्वर चन्द्रा,डा.गजराज वीर सिह, डा.देवेन्द्र मलिक, डा.रविन्द्र जैन,डा.पंकज सिह, डा.हेमन्त कुमार,डा.मनोज काबरा, डा.अभिषेक यादव, डा.रवि त्यागी,डा.दिव्या त्यागी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बुजुर्ग सम्मेलन-80 वर्ष से अधिक एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। समस्त सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी हेतु आकर्षण स्टाल मेले मे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की और से नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान मे आयोजित इस दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिह,मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,एडीएम प्रशासन,नगर मजिस्टै्रट,एसडीएम सदर,सीएमओ डा.महावीर सिह फौजदार,डॉ.गीतांजली वर्मा,सीओ सिटी कुलदीप कुमार,इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र रावत सहित पुलिस प्रशासन एवं स्वास्वथ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

कश्यप समाज के लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत मेंPolice
मुज़फ्फरनगर। रूड़की रोड पर उस वक्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों से भारी भीड़ बसों और अन्य वाहनों के साथ सहारनपुर के देवबंद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कश्यप समाज के आरक्षण संबंधित ज्ञापन देने के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना हो रही है।
सूचना मिलते ही २ थानों की पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी भीड़ को रोकने के लिए रुड़की रोड पर जा पहुंचे जहां काफी गहमागहमी के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेश फिशरमैन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप व अन्य नेता गणों सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया । लेकिन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं माने और रुड़की रोड मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सभी लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। यह कांग्रेस फिशरमैन कमैटी के प्रदेश अध्यक्ष एंव कश्यप समाज के नेता देवेंद्र कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी लोग कश्यप समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देने के लिए देवबन्द जा रहे थे। लेकिन हमें यहां पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती रोक लिया और हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है उन्होंने बताया कि ७ साल पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने बयान में यह कहा गया था कि सरकार बनने के बाद कश्यप समाज एवं अन्य को आरक्षण दिया जाएगा लेकिन आज तक कश्यप समाज को किसी भी तरह का आरक्षण नहीं दिया गया है देवेंद्र कश्यप ने कहा कि अब आगे जहां जहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाएं और कार्यक्रम होंगे हम सभी कांग्रेसी फिशरमैन कमेटी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कश्यप समाज को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाते रहेंगे।।

 

छिडकाव कराया
जानसठ। राष्ट्रीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत काशमपुर खोला में साफ-सफाई का कार्य कराया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में खंड विकास अधिकारी जानसठ श्री संत प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त निकायों में संचारी रोगों जैसे दिमागी बुखार, ज्वर, डेंगू, चिकनगुनिया इत्यादि के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु साफ़-सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं रात्रि में फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड जानसठ के ग्राम पंचायत काशमपुर खोला में खण्ड़ विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव द्वारा साफ-सफाई का कार्य कराया गया। मौके पर ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

 

समस्याओं से कराया अवगतNews
मुजफ्फरनगर। प्राईवेट कम्पनीयो द्वारा निवेश के नाम पर गरीबों का पैसा हडपने का आरोप लगाते हुए एवं कई अन्य जन समस्याओ को लेकर कांग्रेसियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कांग्र्रेस जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियो ने विभिन्न प्राईवेट कम्पनियो द्वारा निवेश के नाम पर मध्यमवर्गीय लोगो से करोडो रूपया एकत्रित कर हडपने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे आरक्षण दिलाए जाने की मांग भी की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा का कहना है कि प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर आज प्रदेशभर मे जिला मुख्यालय पर जन समस्याओ को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौपा गया। इस दौरान पुरकाजी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन नसीम मिया, गुफरान काजमी,निवेश राणा,श्यामपाल चेयरमैन,पंडित विनोद शर्मा, पंडित प्रहलाद शर्मा,जमील अहमद,वरिष्ठ नेत्री श्रीमति बिलकिस चौधरी,रेहाना बेगम आदि मौजूद रहे।

 

साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहे बाजारNews
मुजफ्फरनगर। मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण शहर के अधिकाशं बाजार लगभग बंद रहे इक्का दुक्का दुकानों ने गुपचुप तरीको से दुकानों को खोला। देखा जाये तो कोरोना ने एक बार फिर से पांव पसारने शुरू कर दिये है इसी के चलते विभिन्न राज्यों में अपने अपने हिसाब से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है वहीं उत्तर प्रदेश में भी सीएम के आदेश पर रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है इसी के साथ-साथ साप्ताहिंद अवकाश पर भी प्रशासन सख्त हो गया है और सख्ती के चलते अब अधिकशं बाजार लगभग पूरी तरह से बंद दिखाई रदे है हालांकि कुछ व्यापारियों का तो पहले से ही यही कहना है कि सप्ताह में एक दिन की छुट्टी तो होनी भी चाहिए क्योंकि एक दिन व्यापारी को अवकाश का भी चाहिए साथ ही व्यापारियों का कहना है कि बाजार कोरोना के कारण बंद करना पड़े इससे तो अच्छा है कि सप्ताह में एक ही दिन का अवकाश हो कम से कम बाकी दिन तो कार्य सामान्य रहे। हालांकि शहर में अभी भी लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है मास्क का प्रयोग प्रत्येक व्यक्ति के करना चाहिए क्योंकि बचाव ही कोरेना को हराने का सबसे बड़ा उपाय है।

 

वांछित गिरफ्तारNews
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाल आनंद मिश्र के नेतृत्व में किदवई नगर चौकी इंचार्ज व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य को अंजाम देते हुए बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे हैं एक अभियुक्त को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है सिरोही नगर चौकी इंचार्ज रविंद्र सिंह के द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज मुखबिर की सूचना पर बलात्कार के मुकदमे में वांछित चले आ रहे हैं अभी अक्षित पुत्र भूषण निवासी भोपाल वाला शिव मंदिर वाली गली दक्षिण कृष्णापुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को माढ़ी मंदिर दक्षिण कृष्णापुरी के पास से एक तमंचा ३१५ बोर वे एक जिंदा कारतूस ३१५ बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अभियुक्त का सोशल मीडिया पर एक फोटो तमंचे सहित वायरल हो रहा है पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि जो सोशल मीडिया पर वायरल फोटो पर हाथ में तमंचा है वह यही तमंचा है।शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

शातिर गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्ग निर्देशन में जानसठ थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा व उनकी टीम के सदस्य कस्बा चौकी इंचार्ज जानसठ गजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार त्यागी व उनकी टीम के द्वारा एक और सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। थाना प्रभारी जानसठ बबलू सिंह वर्मा के नेतृत्व में एक सराहनीय गूडवर्क को अंजाम देते हुए कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह,एसआई सुरेंद्र सिंह व एसआई अजय त्यागी व उनकी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान शौकीन पुत्र ताहिर निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ को एक तमंचा ३१५ बोर व चार कारतूस जिंदा व ४ किलो तांबे के तार एवं एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

 

ठंड से जीवन हलकानNews
मुजफ्फरनगर। ठंड का प्रकोप लगातार बढता जा रहा है शायद अभी ठंड कम नहीं होगी आगामी दिनों में ठंड का प्रकोप इसी तरह से बदस्तूर जारी रहेगा। हालांकि धूप निकलने से लोगों को जहां ठंड से राहत मिलती है वहीं धूप न खिलने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को भी जहां एक ओर सुबह के समय ठंड का पूरा प्रकोप दिखाई दिया वहीं थोडी देर के बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह के समय बादलों के आगोश में छिपा रहा सूरज बाहर आ गया। सूरज निकलते ही धूप से आसमान चमक उठा। मौसम खुल गया और आसमान से गिर रही बारिश की मामूली बूंद भी बंद हो गई। लेकिन थोड़ी देर मे ही सूरज फिर धुंधुला पड़ गया। आसमान मे सूरज की लुकाछिपी का दौर जारी है। कच्ची धूप वातावरण को मनोरम बना रही है।
नए साल में जनवरी का माह शुरू होते ही मौसम ने भी नया रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार रात आसमान में बादल छाए रहे। सोमवार को न्यूनतम तापमान ३.४ डिग्री रहा जबकि अधिकतम २०.४ डिग्री दर्ज किया गया। रात के समय आसमान में बादल छाए रहने के कारण पारा अधिक नीचे नहीं गया। जिसका प्रभाव मंगलवार सुबह देखने को मिला। सूरज बादलों की आगोश से बाहर नहीं आया। आसमान पर कोहरे की चादर चढ़ी दिखाई दी। मिनिमम टैम्प्रेचर में भी बढोतरी महसूस की गई। मंगलवार को मिनिमम टैंम्प्रेचर सोमवार के मुकाबले बढ़कर ७.२ डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मिनीमम तथा मैक्सीमम टैम्प्रेचर के बीच का फासला धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।
जिले में वायु प्रदूषण में कमी होती नजर नहीं आ रही। मंगलवार को जिले में एक्यूआई स्तर ३९० रहा। जाड़े के मौसम में जिले में करीब ३००० गुड़ कोल्हु संचालित होते हैं। जिनमें मानक के विपरीत ईंधन के रूप में पालीथिन आदि प्रयोग की जाती है। जिसके चलते वातावरण में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कार्रवाई भी कर रहा है। लेकिन यह सब नाकाफी साबित हो रहा है। हालांकि मंगलवार को शहर में साप्ताहिक अवकाश था इस कारण लोगों की संख्या बाजारों में इतनी नहीं दिखाई पड़ती है वैसे तो ठंड के कारण सुबह व शाम को बहुत कम लोग निकल रहे है।

 

संगठन की मजबूती पर दिया जोर
मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजिस्टर्ड) जनपद मुजफ्फरनगर की समन्वय समिति की बैठक झांसी रानी चौक श्री अशोक बाठला जी के कार्यालय पर आहूत की गई । बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर जनता से चर्चा हुई व संगठन को और शक्तिशाली बनाने पर विचार रखे गए । बैठक में प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाठला, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंघल, जिला अध्यक्ष गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष प्रमोद टांक, नगर महामंत्री सतनाम सिंह हंसपाल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु अनेजा, नगर युवा अध्यक्ष राजीव बंसल आदि ने अपने विचार रखें ।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति

मुजफ्फरनगर। जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी के पंडाल में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति हुई। धार्मिक कार्यक्रमों से कलाकारों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन एवं गैस वितरक संघ के सहयोग से आयोजित भजन संध्या का राज्यमंत्री कपिलदेव, चेयरपर्सपन अंजू अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलाकारों ने एक के बाद एक धर्म और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी। भजनों के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर अखिलेशदास गुप्ता, सुनील बालियान, मुकेश बंसल, मनीष कुमार आदि का सहयोग रहा।

 

सम्मान समारोह आयोजितNews
मुजफ्फरनगर । सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी मुजफ्फरनगर में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके माता -पिता को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश गर्ग मैसर्स प्रकाश ट्रेडिंग कंपनी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें सरस्वती वंदना के पश्चात बहन नीलम द्वारा प्रेरणादायक एकल गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान संजय अग्रवाल जी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया गया कि अपने विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राएं गत कई वर्षों से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की वरीयता सूची में जनपद में स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जिन्होंने ने केवल जनपद का नाम रोशन किया है अपितु वे आज विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र की सेवा भी कर रहे हैं अपना विद्यालय संस्कारित शिक्षा और मूल्यपरक शिक्षा के लिए जाना जाता है हम अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर आधारित संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं जिसके कारण आज हमारे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं सद्चरित्र होकर देश भर में अनेकों क्षेत्रों में अपने संस्कारों के साथ सेवा दे रहे हैं हमें गर्व हो रहा है कि गत वर्ष भी अपने विद्यालय से कई छात्र छात्राओं ने जनपद में स्थान प्राप्त किया जबकि बहन छवि ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया जबकि भैया वैभव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ इन दोनों को प्रशासन द्वारा एक-एक टैबलेट के साथ-साथ घ्२१०००-२१००० के चेक पुरस्कार स्वरूप दिए गए आज हम सभी को खुशी हैं कि जिन माता-पिता के संरक्षण में रहते हुए छात्र छात्राओं ने विद्यालय द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर बोर्ड की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है आज उनको भी विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया जा रहा है जो सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा दायक है हम सभी को भी आगे इसी प्रकार का प्रयास करना है ताकि हमारे भैया बहन अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर तरक्की की राह पर बुलंद ऊंचाइयों तक पहुंच सके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमान जयप्रकाश जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर छात्र-छात्राओं के माता-पिता को सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा की अपने सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा जनपद में स्थान प्राप्त कर विद्या भारती का गौरव बढ़ाया गया है मैं इस बात से अभिभूत हूं कि मुझे आज ऐसे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का शुभ अवसर दिया गया है विद्यालय की प्रबंध समिति बहुत ही सराहनीय प्रयास कर रही है। छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन दे रही है इस बात की मुझे खुशी है हमें हमेशा अच्छे कार्यों को करते हुए अपने र्यक्रम में उपस्थित श्याम लाल बंसल द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया जबकि कार्य प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान वेद प्रकाश सिंहल जी के द्वारा विद्यालय की भावी योजनाओं से सभी को परिचित कराया गया साथी मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गई उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आज आईएएस और पीसीएस आईपीएस बनकर कर देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया मान्य प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मुख विद्यालय के भौतिक विकास हेतु विद्यालय की चारदीवारी तथा विद्यालय के प्रांगण में सीसी के ब्लॉक्स लगाने की बात रखी जिसे हेतु मुख्य अतिथि द्वारा अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मुकेश शर्माद्वारा किया गया।

 

एनसीसी कैंप में कैडेट्स को मिला प्रशिक्षणNews
मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में सोमवार को ८२ यूपी बटालियन एनसीसी मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में एनसीसी का पांच दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ। कैंप में विभिन्न स्कूल-कालेजों के लगभग २८५ बालक एवं बालिका कैडिट ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कैडेट को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण मिलेगा। कैंप का शुभारंभ निर्देश देते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सुगंध शर्मा ने किया। सुगंध शर्मा ने कहा कि एनसीसी सैन्य विभाग का ही एक अभिन्न अंग है। इससे कैडेटों में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एनसीसी के बी प्रमाण पत्र जारी कर एडिट विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान कैडेटों को मानचित्र अध्ययन शस्त्रों का खोलना, जोड़ना, लाइन लेआउट, शस्त्र प्रशिक्षण, समाज सेवा, अनुशासन का महत्व, राष्ट्र निर्माण में कैडेटों की भूमिका सैन्य इतिहास अनुशासन का महत्व सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाएगी। कैंप में डिप्टी कैंप कमांडेंट चंचल सिंह, कैंप ऐड जुवेंटस कैप्टन विनोद कुमार चौहान, कैप्टन अरविद कुमार, कैप्टन शशांक भारती, लेफ्टिनेंट श्याम नारायण सिंह, सूबेदार मेजर गुरदीप सिंह, सूबेदार राधेश्याम यादव, सूबेदार अरुण कुमार हवलदार, महिद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =