News
खबरें अब तक...

समाचार

 

सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत

बुढाना। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद बागपत के गंाव रमाला निवासी युवक बिटटू पुत्र महीपाल बाईक द्वारा अपने गंाव रमाला से बुढाना के विज्ञाना मे अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था कि जैसे ही वह बुढाना-शाहपुर मार्ग पर पहंुचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो ने पुलिस को सडक हादसे की जानकारी दी। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही इंस्पैक्टर बुढाना कंवरपाल सिह मय फौर्स के मौके पर पहंुचे तथा वहंा मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान ना हो पाने पर पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त बिटटू पुत्र महीपाल निवासी रमाला बागपत के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को यह दुखद समाचार मिला तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही टैªक्टर-ट्रालियो मे सवार होकर बुढाना के लिए रवाना हो गए। देर रात सडक हादसे मे युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर भागदौड शुरू की।

 

होली के तीसरे दिन देवी मंदिर सिद्धपीठ का वार्षिक उत्सव

मुजफ्फरनगर। मां शाकुम्भरी एवं मां बालासुंदरी की ऐतिहासिक संयुक्त पीठImages 5 | प्राचीन देवी मंदिर सिद्धपीठ, नदी घाट, शामली रोड का वार्षिक उत्सव इस वर्ष भी बडी धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। होली के तीसरे दिन तिल्हेन्डी पर आयोजित होने वाले विशाल मेले के अवसर पर चमत्कारिक भभूत व विघ्नबाधा हरने वाले काले धागे का वितरण भी किया जायेगा। धार भी चढायी जायेगी। प्राचीन देवी मंदिर समिति के सचिव/प्रवक्ता गुरूजी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दिन प्रातः सात बजे से ही विशेष पूजा अर्चना व माताओं को भोग लगाना शुरू हो जायेगा जो देर रात्रि तक जारी रहेगा। मंदिर कमैटी की ओर से पं. संजय कुमार, पं. महेश कुमार, पं. भूषण लाल ने सभी धर्मपे्रमियों से आग्रह किया कि वे मेले के दिन मंदिर स्थल पर पधारकर माताओं के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण कराये। जनपद के इतिहास से जुडे इस सिद्धपीठ उत्तरी भारत में मुरादों को पूरी करने वाली सिद्धपीठ के रूप मे विख्यात है। जनपद ही नहीं, उत्तरी भारत, लखनऊ, दिल्ली आदि की सत्ता में बैठे अनेकों जनप्रतिनिधि इस सिद्धपीठ के चमत्कार के कारण विजयश्री हासिल कर आज उच्च पदों पर सुशोभित है। अनेक राजनेता व जनप्रतिनिधि भी यहां के चमत्कार को नमस्कार कर लाभान्वित हो चुके है। ऐसे में इस प्राचीन सिद्धपीठ का महत्व अलग ही नजर आता है।

अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश2 News 17 |

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने खेत मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को को भारी मात्रा मे बने व अधबने तमंचे,कारतूस तथा उपकरणो सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अनेक मामले दर्ज हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ जनपदभर मे चल रही मुहिम के तहत सीओ बुढाना गिरिजाशंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे इंस्पैक्टर बुढाना कुशलपाल सिह व पुलिस टीम ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग तथा मुखबीर की सूचना पर ग्राम जौला नहर पुलिया के समीप गंाव विज्ञाना वाले रास्ते के पास ईख के खेत मे चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए मौके से अवैध असलाह बनाते तीन अभियुक्तों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस दौरान दो अभियुक्त ईख की खडी फसल का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे बने व अधबने अवैध असलाह व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भारी मात्रा मे सामान व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की कई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम महताब पुत्र बाबू निवासी जौला, आकिल पुत्र महफूज निवासी मौ.नासरान जौला थाना बुढाना व इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ तेली निवासी मौ.रावलों वाला ग्राम जौला बताया। पकडे गए अभियुक्तों से एक पिस्टल 32 बोर, 5 मस्कट 12 बोर, एक मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर अधबनी,एक मस्कट 315 बोर अधबनी, एक तमंचा 315 बोर, 7 कारतूस 315 बोर अधबने, 8 कारतूस 315 बोर, व 2 जिन्दा खोका, 8 जिन्दा कारतूस 12बोर, 01 शिकंजा, 01 ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा मे उपकरण बरामद किए हैं। एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना बुढाना व गाजियाबाद मे विभिन्न धाराओं मे अनेक संगीन मामले दर्ज हैं। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे बुढाना इंस्पैक्टर कुशलपाल सिह, सब इंस्पैक्टर राकेश कुमार शर्मा, सब इंस्पैक्टरा जयवीर सिह, एसएसआई लोकेश चैहान, का.नितिन, का.सतीश कुमार, का.विपिन राणा.का.कुलवन्त, का.शिवकुमार, का.अंकुर मलिक शामिल रहे।

सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत

बुढाना। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद बागपत के गंाव रमाला निवासी युवक बिटटू पुत्र महीपाल बाईक द्वारा अपने गंाव रमाला से बुढाना के विज्ञाना मे अपनी रिश्तेदारी मे जा रहा था कि जैसे ही वह बुढाना-शाहपुर मार्ग पर पहंुचा कि इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट मे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो ने पुलिस को सडक हादसे की जानकारी दी। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर मिलते ही इंस्पैक्टर बुढाना कंवरपाल सिह मय फौर्स के मौके पर पहंुचे तथा वहंा मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन पहचान ना हो पाने पर पुलिस द्वारा मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर शव की शिनाख्त बिटटू पुत्र महीपाल निवासी रमाला बागपत के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। जैसे ही परिजनो को यह दुखद समाचार मिला तो घर मे कोहराम मच गया। परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही टैªक्टर-ट्रालियो मे सवार होकर बुढाना के लिए रवाना हो गए। देर रात सडक हादसे मे युवक की मौत से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। तथा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर भागदौड शुरू की।

अवैध शराब बनाते की भटटी का भंडाफोड4 News 8 |

पुरकाजी। पुलिस ने अवैध शराब बनाते की भटटी का भंडाफोड करते हुए दो अभिुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे कच्ची शराब व उपकरण आदि बरामद किए है।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस ने चैकिंग व गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर ग्राम राजपुरकलंा सोनानी नदी के पुल के किनारे से अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित दो अभियुक्तों विनोद पुत्र काला निवासी बालचंद्र वाला थाना खानपुर हरिद्वार तथा प्रेम पुत्र मंगू सिह निवासी ग्राम खिडकी थाना पुरकाजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से 140 लीटर कच्ची शराब,40 लीटर अपमिश्रित शराब, 1किलो ग्राम 300 ग्राम यूरिया, शराब बनाने के उपकरण ड्रम, पतीला, भटटी, भिगौने व पाईप आदि बरामद किए है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे इंस्पैक्टर पुरकाजी पंकज त्यागी, एसएसआई मदन सिह बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जीरो ड्रग्स अभियान

पुरकाजी। जीरो ड्रग्स अभियान के अन्र्तगत पुलिस ने एक आरोपी को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते थाना पुरकाजी पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग अभियान के तहत गोदना तिराहे के समीप से नरेश पुत्र बुध सिह निवासी हरीनगर थाना पुरकाजी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त के कब्जे से 300 नशे की गोलियंा बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार करने वालो मे एसएसआई मदन सिह बिष्ट व पुलिसकर्मी शामिल रहे।

सडक हादसों में महिला सहित कई लोग गम्भीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर हुए सडक हादसों में महिला सहित कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देेते हुए बताया कि अवध विहार निवासी परमिला पत्नी जनेश्वर को अवध विहार में ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके अलावा रामपुर चैराहे के पास हुए सडक हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपीत के कबीरपुर निवासी हरवीर अपने साथियों रामसिंह व सुरेश के साथ आल्टो कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहा था। रूड़की रोड पर रामपुर चैराहे के समीप हुए सडक हादसे में उक्त तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां से उन्हे रैफर कर दिया गया।

श्रमिक का हाथ मशीन में आकर कट गया

मुजफ्फरनगर। फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक का हाथ मशीन में आकर कट गया उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि झिंझाना निवासी मुरसलीम पुत्र फखरूद्दीन रामपुर तिराहे पर ओवरब्रिज के निकट स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है वहां पर काम करते समय अचानक उसका हाथ मशीन में आकर कट गया। गम्भीर रूप से घायल मुरसलीम केा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

अधिवक्ता पवन कुमार गर्ग के निधन से साथी अधिवक्ताओं मे शोक

मुजफ्फरनगर। अधिवक्ता पवन कुमार गर्ग के निधन से साथी अधिवक्ताओं मे शोक छा गया। जिला बार संघ के तत्वाधान मे अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अधिवक्ता के निधन से अधिवक्ताओं मे शोक छा गया। जिला व सिविल बार एसोसिएशन से जुडे अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता के परिजनो से मिल कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा जिला बार स्थित फैंथम हाॅल मे दो मिनट का मौन रख अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर काजमी, जिला बार संघ महासचिव प्रदीप मलिक,सुरेन्द्र शर्मा एड.,यशपाल सिह राठौर,सुरेन्द्र कुमार मलिक,प्रमोद त्यागी, अमित वर्मा एड,वरिष्ठ अधिवक्ता नासिर अली, चन्द्रवीर सिह एड. सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद रहे।

5 News 6 | सरकार का उद्देश्य लोगों को अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए डराना-जयन्त चौधरी

मुजफ्फरनगर। रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चैधरी ने पूर्व एमएलसी मुश्ताक चैधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के शासन में धारा 144 लगी हुई है। सरकार का उद्देश्य लोगों को अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए डराना है। इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। अपराधों पर अंकुश नही लग पा रहा है लेकिन भाजपा इसे सुशासन बता रही है।
जयन्त चैधरी ने कहा कि यूपी पुलिस अब केवल एनकांउटर पुलिस बन गयी है। इसमे बदमाशों के साथ साथ निरही लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। पुलिस का काम एनकाउंटर के नाम पर वसूली करना रह गया है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बढ़ावा हो रहा है। सीएए के संबंध में जयन्त चैधरी ने कहा सीएए को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। सरकार खुद लोगों को इसके नाम पर डरा रही है यह दुर्भाग्य है कि इस देश में पैदा हुए लोगों को भी अपने कागजात दिखाने पडेंगे। जयन्त चैधरी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार का तीसरी बार सत्ता में लौटना स्पष्ट करता है कि जनता वादों में नहीं विकास कार्यो को चाहती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के दौरे केा लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अमेरिका से हमारे संबंध बढ रहे है लेकिन भारत को इससे व्यापारिक लाभ भी होना चाहिए तभी ट्रम्प का दौरा भारत के लिए सफलतम होगा। पे्रसवार्ता के दौरान चै. मुश्ताक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, मेहराजूद्दीन सिद्दीकी, सुशील कुमार सिल्लो, मनोज जैन एलजी, दीन मौहम्मद सहित काफी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद रहे।

सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया
चरथावल। पुलिस ने बैंक व सरकारी कार्यालयो के आसपास सघन चैकिंग व तलाशी अभियान चलाया। पुलिस टीम ने इस दौरान बैंको के आसपास घूम रहे युवकों से पूछताछ की तथा उनके वाहनो की तलाशी ली।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते थाना प्रभारी सूबे सिह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने कस्बा स्थित बैंको व एटीएम मे सघन चैकिंग अभियान चलाया। विदित हो कि तीन दिन की लगातार छुटटी के पश्चात आज जनपद के लगभग सभी बैंको मे ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड देखने को मिली। जिसके बैंक वर्किग डे होने तथा तीन दिन के अवकाश के बाद बैंक खुलने के कारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। इसी परिपेक्ष्य मे थाना प्रभारी सूबे सिह व कस्बा चैकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर योगेन्द्र सिह के निर्देशन मे पुलिस ने चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान बैंक परिसर का भी भ्रमण किया व एटीएम आदि चैक किए। वहीं बैंक के आसपास घूूम रहे लोगो से भी पूछताछ की गई तथा उनके वाहनो की तलाशी ली गई।

किसानो की समस्याओं के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। किसान जन जागरण अभियान के अन्तर्गत जिला कंाग्रेस कमेटी द्वारा सदर विधायक एवं राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल सम्बोधित किसानो की समस्याओं के सम्बन्ध मे एक ज्ञापन सौपा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी के नेतृत्व मे प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहंुचे कंाग्रेसजनो ने ज्ञापन सौपा। इस दौरान अनित कुमार चैधरी, वरिष्ठ नेता रतनीश शर्मा, नरेश भारती, बालींद्र चैधरी, मौहम्मद रिजवान, श्रीमति विनोद रानी चैहान, आकाश त्यागी, धर्म सिह त्यागी, परवेज अंसारी, फरहा अंजुम,महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमति बिलकिस चैधरी, वरिष्ठ नेता उमादत्त शर्मा, सतीश शर्मा,कस्तूर सिह स्नेही, रविन्द्र चैधरी आदि मौजूद रहे।

सडक सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। ग्राम सहावली में चल रहे श्रीराम कालेज, मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत के माध्यम से हुई। इसके उपरान्त सडक सुरक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने ग्रामीणों के घर जाकर यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ ही लोगों को वन वे, ओवरटेक न करे, ट्रैफिक में हार्न का उपयोग न करें, गति प्रबन्धन तथा हैलमेट के उपयोग पर अधिक बल दिया। इसके पश्चात आज के मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदूबाला ने स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना करते हुये कहा कि वाहन चलाते समय हमें वाहन को नियंत्रित गति से चलाना चाहिए एवं दो पहिया 8 News 8 |वाहनो को चलाते समय हैलमेट तथा चार पहिया वाहनो को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर विशेष ध्यान देना चाहिये इसके अतिरिक्त सडकों पर लगे संकेतकों का अनुसरण भी आवश्यक रूप से करना चाहिए। ये ट्रेफिक चिन्ह हमारी सुरक्षा के लिये बनाये जाते है, जिन पर हम ध्यान नहीं दे पाते इसके लिये हमें सजग रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि जिस प्रकार हम अपने जीवन में वस्त्र, खाना, मकान इत्यादि को आवश्यकतानुसार अपनाते है, उसी प्रकार हमें अपने जीवन में यातायात के नियमों को भी अपनाना चाहिये क्योकि हम इतना तो समझते है कि जान है तो जहान है। यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते है तो ये हमारे लिये स्वयं खतरे को बुलाने वाली बात होगी। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकगणों ने भी सडक सुरक्षा को लेकर अपने-अपने मत प्रस्तुत किये और इन नियमों को स्वयं के जीवन में उतारने का भी संकल्प लिया। शिविर के सफल संचालक हेतु व्यवसाय प्रबन्धन सहायक प्रवक्ता निशान्त , प्रार्णव सहावली सदर सुषमा मलिक, मयंक चैहान, रितिक ठाकुर, भास्कर शिवांग सागर हरिश जितिन, नितिन चैहान, वर्षा, नैना गर्ग, आशिफ मलिक, तथा हर्षित इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

’’अदभुद व नये प्रोजेक्ट आइडिया की पिंचिंग के साथ हुआ हैकाथाॅन 2020 का आगाज’’
मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज हमेशा विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा का मंच देने में तत्पर रहा है। इसी कडी में आज श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की तकनीकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘हैकाथाॅन-2020’ का शानदार आगाज हुआ। जिसमें श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न विभागों में अध्य्यनरत विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 90 टीमों ने प्रतिभाग किया। हैकाथाॅन-2020 का उदघाटन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की स्टूडेंट फाॅरम द्वारा किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने स्टूडेंट इनोवेशन, व्हीकल सिक्योरिटी, वेस्ट मैनेजमेंट, हेल्थ केयर, स्मार्ट कम्यूनिकेशन आदि विचारों पर अपने विचारों के प्रति निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर डाॅ0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज ने विद्यार्थियों को समझाया कि साधारण सी समस्या का सही विवेचन करके इंजीनियर्स रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं का हल निकाल कर सामाजिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं को हल कर सकते है जोकि हमारे देश में तकनीकी को बेहतर बढावा देगा। उन्होने अन्य अतिथियों के साथ हैकाथाॅन-2020 में आइडिया पिचिंग का अच्छे से अवलोकन किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को इन्वेस्टर को आकर्षित करने के सुझाव दिये। हैकाथाॅन-2020 में पुरस्कारों का आकर्षक श्रेणियों में विभाजित किया गया। हैकाथाॅन में आइडियाज पिचिंग में श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, एकेडिमिक डीन साक्षी श्रीवास्तव, श्रीराम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 आर0के0सैनी, ई0 अश्वनी कुमार, ई0 पवन गोयल, ई0 रोहताश, ई0 अर्जुन चैधरी, डा0 मोहित शर्मा, ई0 पवन चैधरी, ई0 देवेश मलिक, ई0 आशीष सिंह, ई0 उमा, ई0 विवेक पुण्डीर, अवनिका, ई0 पीयुष चैहान और स्टूडेंट फाॅरम के सदस्य मौजुद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =