खेल जगत

सुरक्षित हाथों में है भारतीय क्रिकेट: Saurav Ganguly

 बीसीसीआई अध्यक्ष Saurav Ganguly ने कहा कि भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है जबकि लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख होंगे. गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान लक्ष्मण को प्रदेश ईकाई के प्रोजेक्ट ‘ विजन 2020’ की जिम्मेदारी सौंपी थी.

Saurav Ganguly ने पीटीआई से कहा ,‘मैं बहुत खुश हूं कि मुख्य कोच और एनसीए प्रमुख के पद पर उनकी नियुक्ति हुई है. भारतीय क्रिकेट में ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद हैं.’

द्रविड़, गांगुली और लक्ष्मण 1996 से 2008 के दौरान साथ खेले और भारतीय मध्यक्रम की रीढ रहे. यह पूछने पर कि दोनों को राजी करना कितना मुश्किल था, गांगुली ने कहा ,‘उन्हें कहा गया कि यह महत्वपूर्ण है और वे तैयार हो गए. हमें दोनों की नियुक्ति की खुशी है और भारतीय क्रिकेट अब सुरक्षित हाथों में है. मुझे खुशी है कि दोनों तैयार हो गए और वे भारतीय क्रिकेट के लिये यह करना चाहते हैं.’

गांगुली ने कहा कि एनसीए प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण के आने से बहुत फर्क पैदा होगा क्योंकि वह बेहतरीन इंसान है और भारतीय क्रिकेट में उनका कद बहुत ऊंचा है. उन्होंने कहा,‘लक्ष्मण की प्रतिबद्धता की वजह से उनका चयन होगा. उसके साथ काम करना हमेशा शानदार होता है. भारतीय क्रिकेट में उसका कद बहुत ऊंचा है. राहुल ने एनसीए में एक व्यवस्था बनाई है और लक्ष्मण उसे आगे जारी रखेंगे. ’

Saurav Ganguly ने कहा कि लक्ष्मण ने इस पद के लिये सनराइजर्स हैदरबाद के लिये आईपीएल में मेंटर के तौर पर अनुबंध और कमेंट्री के करार के अलावा विभिन्न संगठनों के लिये कॉलम लिखना भी छोड़ दिया है. उन्होंने कहा ,‘वह अगले तीन साल के लिये हैदराबाद से बेंगलुरू शिफ्ट हो रहा है ताकि भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके.

यह उल्लेखनीय है. उसकी कमाई कम हो जायेगी लेकिन इसके बावजूद वह तैयार हुआ. उसकी पत्नी और बच्चे भी शिफ्ट करेंगे. उसके बच्चे अब बेंगलुरू में पढेंगे और परिवार के लिये नये माहौल में ढलना काफी बड़ा बदलाव होगा. जब तक आप भारतीय क्रिकेट के लिये समर्पित नहीं हो, यह करना आसान नहीं होता.  (From Internet)

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15079 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + nine =