Porbandar में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में झड़प,फायरिंग में दो जवानों की मौत, कई घायल
Porbandar में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों के बीच झड़प हुई. इसके बाद जवानों के बीच फायरिंग भी हुई. घटना में दो जवानों की मौत हो गई है तो वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झड़प के बाद जवानों के बीच फायरिंग हुई. दोनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई
दो जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, जवानों के बीच झड़प क्यों हुई इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया.
जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि जवाब चुनाव की ड्यूटी पर आए थे. इस दौरान उनमें विवाद हुआ. फिर एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Porbandar पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अब दूसरे जवानों से घटना को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों और फोटो भी वायरल हो रहे हैं.

