Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar पुलिस को मिली सफलताः दो चोरी की घटनाओं का खुलासा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल मार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम के सदस्य उप निरीक्षक रोहित कुमार ने दो चोरी की घटना का मात्र ४८ घँटे में सफल अनावरण कर नावला फ्लाईओवर के पास थाना क्षेत्र मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर से दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की हैं।

इन चोरी की घटना से पर्दा उठाने पर मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम की क्षेत्र में खूब प्रशंसा भी हो रही है।कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल मार्गनिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर बिजेंद्र सिंह रावत द्वारा गठित टीम उप-निरीक्षक रोहित कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर नावला फ्लाईओवर के पास से दो अभियुक्तगण राहुल पुत्र राजेन्द्र, अंकित पुत्र हंसराज, निवासीगण- बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर को २३ नवम्बर को मंसूरपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से संबंधित माल के साथ गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।

विदित हो कि गत दिनांक २३ नवंबर को राहुल कुमार पुत्र ब्रजवीर सिंह, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाडा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर लिखित सूचना दी कि प्रार्थी ग्राम- बेगराजपुर में सरकारी शराब के ठेके पर अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन संख्या- यूपी १२ वी ८९७१ को लेकर शराब लेने गया था ।

प्रार्थी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल ठेके के ठीक सामने खड़ी की थी, जब वह शराब लेकर आया तो उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी । वहीं २४ नवंबर, २०२२ की की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम- घासीपुरा, निवासी, हर्षित कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार जिनका अपने गांव में ट्रेडर्स के नाम पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऑफिस कार्यालय है ।

२३ नवम्बर हर्षिक कुमार रोजाना की तरह अपना कार्यालय बंद करके घर चले गए थे, कि २४ नवंबर को जब सुबह अपने कार्यालय पर आए तो देखा कि कार्यालय के पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ है, किसी अज्ञात चोरों द्वारा श्री हर्षिक कुमार के कार्यालय में रात्रि अज्ञात समय पर सेंध लगाते हुए उनके कार्यालय से एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, लुमिनस कंपनी का इनवर्टर व स्ट्रोम कंपनी की बैटरी को चोरी कर लिया गया था । इस संबंध में श्री हर्षिक कुमार द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।

उक्त घटनाओ का अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक २५ नवंबर को मुखबिर की सूचना पर राहुल पुत्र राजेंद्र व अंकित पुत्र हंसराज, निवासी गण- ग्राम- हुसैनपुर बोपाडा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर को २३ नवम्बर को बेगराजपुर शराब के ठेके से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व दिनांक २३ नवंबर की मध्य रात्रि कार्यालय/दुकान का ताला तोड़कर चोरी किए गए इनवर्टर, बैटरी व प्रिंटर के साथ दोनों अभियुक्त गण को, जब वह उक्त चोरी के सामान को बेचने की नियत से ले जा रहे थे

समय करीब पर नावला फ्लाईओवर के निकट थानाक्षेत्र मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त गण द्वारा दौराने गिरफ्तारी अपने जुर्म का इकबाल करते हुए घटना को कारित करना बताया है।पकड़े गए अभियुक्तो के नाम राहुल पुत्र राजेन्द्र, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर व अंकित पुत्र हंसराज निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं।

पकड़े गये अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास राहुल पुत्र राजेन्द्र, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर’, एक सक्रिय अपराधी/शातिर चोर है व दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पुत्र हंसराज निवासी ग्राम हुसैनपुर बोपाड़ा थाना मंसूरपुर के विरुद्ध मामला पंजीकृत है। पकड़े गये अभियुक्तो से पुलिस ने एक अदद मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्लस, एक अदद प्रिंटर रंग काला/नीला व एक इन्वर्टर लुमिनियस कम्पनी, व एक बैटरी स्टॉर्म, रंग काला/नीला भी बरामद की हैं।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 11 =