News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

भाजपा प्रत्याशी श्रीमति राजकुमारी सैनी के लिए मतदान की अपील

खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग की हितैषी है। सरकार द्वारा किसान, मजदूर, छात्र एवं व्यापारी सभी के हितो के दृष्टिगत कार्य कर रही है। भाजपा कानून के राज के साथ सुशासन के प्रति वचनबद्ध है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर के वक्त खतौली क्षेत्र के गंाव बडसू मे चुनावी बैठक को सम्बोधित करने पहंुचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। तथा प्रदेश मे विकास एवं सुशासन का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमति राजकुमारी सैनी के लिए मतदान की अपील की। कार्यक्रम मे पहुंचने पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,मंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग,राजीव गर्ग, प्रवीण शर्मा, अचिन्त मित्तल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान इस दौरान जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहित बेनीवाल, मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल, एमएलसी विरेंद्र सिंह, प्रत्याशी राजकुमारी सैनी,पूर्व विधायक विक्रम सैनी, विजय सैनी सहित पार्टी प्रत्याशी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय ग्रामीण जनपदभर से विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

 

विभिन्न मामलों में कई वांछितों को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में वांछितों/वारंटी केा गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त सर्वेश और लक्खा पुत्र बृजेश कुमार निवासी रामलीला टीला को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नईमण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिह नागर द्वारा वांछित अभियुक्त बबलू पुत्र सुरेश सैनी निवासी ग्राम अलमासपुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा एनडीपी एस एक्ट में वारण्टी अभियुक्त मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी गली नंबर 4 महमूद नगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्ताार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मोहनलाल पुत्र गिरधारी निवासी तालडा थाना जानसठ को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा गैगंस्टर अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त संजय पुत्र धर्मपाल निवासी सकौती थाना दौराला को गिरफ्तार किया। वहंी थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त सरवर पुत्र सलीम निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत बागपत को गिरफ्तार किया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 सतेंद्र नागर द्वारा गैंग0 एक्ट में वारण्टी अभियुक्त विनय पुत्र विनोद निवासी ग्राम बितावदा थाना बुढ़ाना को गिरफ्तार किया।

 

शराब सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अवैध शराब सहित शातिर को गिरफ्तार किया। थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 वीर नरायन सिंह द्वारा अभियुक्त रिजवान पुत्र दिलसाद नि0 ग्राम हासमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर को रामराज से हासिमपुर जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।

सड़क हादसे में युवती की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही युवती की गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए युवती का शव ले गए।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में देर रात मदीना चौक और सरवट पीर के बीच सड़क पर हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार मदीना चौक निवासी इब्राहीम का पुत्र बाइक पर अपनी बहन १९ वर्षीय सामिया को लेकर कहीं जा रहा था। बाइक पर बच्चे भी सवार थे। देर रात जैसे ही बाइक मदीना चौक और सरवट पीर के बीच पहुंची तो पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार सामिया गंभीर घायल हो गई। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार देर रात उपचार के दौरान सामिया की मौत हो गई। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वे शव लेकर चले गए।
यातायात जागरूकता माह के तहत पुलिस लोगों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित कर रही है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। नवंबर माह के दौरान कई बाईक रैली, स्कूल और कालेजों में यातायत नियम के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। बुधवार को एसएसपी ने यातायात पुलिस के साथ शहर के चौराहों पर खड़े होकर हेलमेट बिना चलने वाले वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया था। बावजूद लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं हो रहे। देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुए हादसे के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस बाइक पर सवार युवती की एक्सीडेंट में घायल होने के बाद मौत हुई। उस बाइक पर कई बच्चे भी सवार थे।

 

बाईपास पर हुआ युवक घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे बुरी तरह घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली हाईवे चौक पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की बागोवाली पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको एवं क्षेत्रिय ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस सूत्रो का कहना है कि घायल युवक के बारे मे जानकारी नही मिल पा रही है। यदि कोई व्यक्ति उक्त युवक को पहचान सके तो उसके परिवारजनो को घायल युवक के सम्बन्ध मे जानकारी दे दें। ताकि युवक के परिजन उसके पास पहंुच सके।

 

बस से गिरकर बुजुर्ग घायल
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्राईवेट बस से उतरते वक्त एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला सैनीनगर निवासी बुजुर्ग श्यामवीर आज दोपहर के वक्त प्राईवेट बस द्वारा मेरठ से वापिस लौट रहा था कि खतौली बस रूकने पर जब बुजुर्ग श्यामवीर बस से उतरने लगा कि इस दौरान वह पायदान मे पैर उलझने पर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

हादसे मे बाईक सवार घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीसीएम की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के अमित विहार कूकडा निवासी लवलेश पुत्र किशोरी अल सुबह बाईक द्वारा शेरनगर बाईपास जा रहा था कि जैसे ही वह जानसठ रोड से बाईपास ओवरब्रिज के समीप पहंुचा कि इसी बीच वह डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।

 

विद्यालय में मनाया यातायात सप्ताह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्यालय में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया गया।
यातायात सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दो पहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठे सवार दोनों को हेलमेट लगाना आवश्यक है। सीट बेल्ट लगाएं, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें,बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेश,निद्रा व नशा की स्थिति में वाहन न चलाएं। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मृणालिनी अनंत ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निरन्तर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि अभिभावको को भी अपने बच्चों को वाहन सतर्कता से चलाने के लिए समझाना चाहिए।

 

सडक बनवाने की मंाग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गंाव अलमासपुर स्थित अमित विहार गली नम्बर एक निवासी दर्जनो लोगो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र में गली नम्बर एक को सीसी रोड बनवाने की मंाग की। मौहल्लावासियो का कहना है कि खडंजे से बनी सडक के कारण उन्हे काफी परेशानी हो रही है।

 

पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे निम्न गुडवर्क किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक धर्मबीर सिंह, उ०नि० विनेश कुमार, का० विनेश कुमार, (संजीव कुमार) शामिल रहे।

 

पुलिस को मिली सफलताः दो चोरी की घटनाओं का खुलासाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के कुशल मार्ग निर्देशन में मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम के सदस्य उप निरीक्षक रोहित कुमार ने दो चोरी की घटना का मात्र ४८ घँटे में सफल अनावरण कर नावला फ्लाईओवर के पास थाना क्षेत्र मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर से दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी हासिल की हैं।इन चोरी की घटना से पर्दा उठाने पर मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम की क्षेत्र में खूब प्रशंसा भी हो रही है।कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल मार्गनिर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर बिजेंद्र सिंह रावत द्वारा गठित टीम उप-निरीक्षक रोहित कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर नावला फ्लाईओवर के पास से दो अभियुक्तगण राहुल पुत्र राजेन्द्र, अंकित पुत्र हंसराज, निवासीगण- बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर को २३ नवम्बर को मंसूरपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना से संबंधित माल के साथ गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त हुई।विदित हो कि गत दिनांक २३ नवंबर को राहुल कुमार पुत्र ब्रजवीर सिंह, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाडा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित आकर लिखित सूचना दी कि प्रार्थी ग्राम- बेगराजपुर में सरकारी शराब के ठेके पर अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन संख्या- यूपी १२ वी ८९७१ को लेकर शराब लेने गया था । प्रार्थी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल ठेके के ठीक सामने खड़ी की थी, जब वह शराब लेकर आया तो उसकी मोटरसाइकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी । वहीं २४ नवंबर, २०२२ की की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम- घासीपुरा, निवासी, हर्षित कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार जिनका अपने गांव में ट्रेडर्स के नाम पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ऑफिस कार्यालय है । २३ नवम्बर हर्षिक कुमार रोजाना की तरह अपना कार्यालय बंद करके घर चले गए थे, कि २४ नवंबर को जब सुबह अपने कार्यालय पर आए तो देखा कि कार्यालय के पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ है, किसी अज्ञात चोरों द्वारा श्री हर्षिक कुमार के कार्यालय में रात्रि अज्ञात समय पर सेंध लगाते हुए उनके कार्यालय से एचपी कम्पनी का कलर प्रिंटर, लुमिनस कंपनी का इनवर्टर व स्ट्रोम कंपनी की बैटरी को चोरी कर लिया गया था । इस संबंध में श्री हर्षिक कुमार द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। उक्त घटनाओ का अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक २५ नवंबर को मुखबिर की सूचना पर राहुल पुत्र राजेंद्र व अंकित पुत्र हंसराज, निवासी गण- ग्राम- हुसैनपुर बोपाडा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर को २३ नवम्बर को बेगराजपुर शराब के ठेके से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व दिनांक २३ नवंबर की मध्य रात्रि कार्यालय/दुकान का ताला तोड़कर चोरी किए गए इनवर्टर, बैटरी व प्रिंटर के साथ दोनों अभियुक्त गण को, जब वह उक्त चोरी के सामान को बेचने की नियत से ले जा रहे थे, समय करीब पर नावला फ्लाईओवर के निकट थानाक्षेत्र मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर में गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त गण द्वारा दौराने गिरफ्तारी अपने जुर्म का इकबाल करते हुए घटना को कारित करना बताया है।पकड़े गए अभियुक्तो के नाम राहुल पुत्र राजेन्द्र, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर व अंकित पुत्र हंसराज निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं। पकड़े गये अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास राहुल पुत्र राजेन्द्र, निवासी- ग्राम- हुसैनपुर बोपाड़ा, थाना- मंसूरपुर, जनपद- मुजफ्फरनगर’, एक सक्रिय अपराधी/शातिर चोर है व दूसरे गिरफ्तार अभियुक्त अंकित पुत्र हंसराज निवासी ग्राम हुसैनपुर बोपाड़ा थाना मंसूरपुर के विरुद्ध मामला पंजीकृत है। पकड़े गये अभियुक्तो से पुलिस ने एक अदद मोटर साईकिल स्प्लेंडर प्लस, एक अदद प्रिंटर रंग काला/नीला व एक इन्वर्टर लुमिनियस कम्पनी, व एक बैटरी स्टॉर्म, रंग काला/नीला भी बरामद की हैं।

 

एसएसपी ने उपचुनाव को लेकर ली बैठक
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनावMuzaffarnagar News को सकुशल सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। विधानसभा उप-चुनाव को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी । आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियानों के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा धारा १०७/११६ द०प्र०सं० के अन्तर्गत १०१८२ लोगों को नोटिस तामील कराया जा चुका है, नोटिस तामील के उपरान्त धारा १०७/११६ द०प्र०सं० का उल्लंघन करने वाले २३१६ लोगो को धारा ११६(३) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द कराया गया है। धारा ११६(३) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मुचलका पाबन्द की कार्यवाही किसी व्यक्ति को चुनाव के दौरान सार्वजनिक शांति भंग न किये जाने हेतु की जाती है, यदि फिर भी किसी व्यक्ति द्वारा इसका उल्लंघन किया जाता है तो १२२ बी द०प्र०सं० की कार्यवाही की जाएगी तथा मुचलके की भारी धनराशि को वसूला जाएगा। जनपद पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार गैर जमानती वारण्ट निर्गत करते हुए २४२ वारण्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा ६४ लोगो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व १९ लोगो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लायी गयी है। आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डरों पर अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध धन आदि की रोकथात हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक कुल १९६ लीटर अवैध देशी शराब जिसकी कीमत करीब ४१,४०० रूपये बरामद की गई, साथ ही ११ किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसकी कीमत करीब १,१०,००० रूपये बरामद किया गया। आगामी विधानसभा उप-चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन हेतु जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थानाक्षेत्र खतौली, मन्सूरपुर, रतनपुरी, सिखेडा, जानसठ में प्रतिदिन ०५ कम्पनी आईटीबीपी , ०५ कम्पनी सीआईएसएफ तथा ०३ कम्पनी पीएसी द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उददेश्य चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना एवं साथ ही आम जन-मानस को भयमुक्त, सुरक्षित एवं शांतिप्रिय वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है। फ्लैग मार्च के दौरान जनपदीय पुलिस बल द्वारा आम जन-मानस से आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही है।

 

पशुओं को बीमारी से बचाव को जागरूकता अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी ककरौली/मोरना द्वारा कांजी हाउस खाई खेड़ा पर नियमित भ्रमण करते हुए सभी गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके दौरान २ गोवंश अस्वस्थ पाए गए जिनका उचित उपचार कराया गया बाकी सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए, ठंड से बचाव हेतु बिछावन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। वृहद गौसरंक्षण केंद्र बहादरपुर में पशुधन प्रसार अधिकारियों द्वारा बीमार गौवंश का उपचार किया गया। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मीरापुर में पशु चिकित्सालय मीरापुर के डा समीर बिंदल द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी पशु स्वस्थ पाए गए।चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है।

 

टीम ने किया जनपद को गौरवान्वित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहीद राधे स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट मैच की सीरीज का आयोजन हुआ। फाइनल मुकाबला मेरठ क्रिकेट क्लब वह ग्रेन चैम्बर क्रिकेट एकेडमी टीम के बीच हुआ। जिसमें ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल की टीम रनर- अप रही। मेरठ क्रिकेट क्लब ने २-१ रन से यह श्रृंखला अपने नाम की, जबकि ग्रेन चौम्बर पब्लिक स्कूल क्रिकेट टीम ने अपने जोशीले प्रदर्शन से अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया। इस क्रिकेट मैच में शाहफैसल मैन ऑफ द सी रीज, बेस्ट बैट्समैन सुमित कुमार, बेस्ट बॉलर अभिजीत बालियान रहे। इस क्रिकेट मैच के कोच मयंक शर्मा ने उपहार देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

 

विभिन्न विद्यालयों में कौमी एकता सप्ताह के प्रति किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कौमी एकता सप्ताह के प्रति जागरूक किया तथा कौमी एकता के विषय में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कौमी एकता सप्ताह के प्रति जागरूक किया तथा कौमी एकता के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालय श्री कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज, खतौली में प्रधानाचार्य अनुराग जैन, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों एवं छात्राओं को कौमी एकता के प्रति जागरूक किया एवं कौमी एकता की विशेषताओं से अवगत कराया गया। राजकीय हाई स्कूल बडसू में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बच्चों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। राजकीय हाई स्कूल बडसू में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महर्षि दयानंद इण्टर कालेज दूधाहेडी मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं को व्यायाम शिक्षक द्वारा व्यायाम कराया गया। तथा प्रार्थना सभा स्थल पर प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को कघैमी एकता के प्रति जागरूक किया तथा कौमी एकता के विषय में जानकारी दी गई। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मताधिकार प्रयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। बरला इंटर कॉलेज, बरला मुजफ्फरनगर में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत प्रधानाचार्य एवं विद्वान अध्यापकों के द्वारा छात्र छात्राओं को कौमी एकता का संदेश दिया गया। इस उपलक्ष में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन छात्र छात्राओं के बीच में किया गया। अमृत इंटर कॉलेज रोहाना मुजफ्फरनगर में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत रैली निकाली और लोगों को जागरुक किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री के के जैन इंटर कॉलेज, खतौली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदान डेमो कराकर बच्चों को जागरूक किया गया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षिका डॉ० गीता वर्मा द्वारा ३० छात्राओं को प्रतिदिन त्रैमासिक योग शिविर आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा, एवं प्रशिक्षण कोर्स उपरांत सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। प्रशिक्षिका द्वारा स्वस्थ रहने के लिए योग क्यों महत्वपूर्ण है, इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।

 

युवा टूरिज्म क्लब की स्थापनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक भाग के रूप में पर्यटन मंत्रालय क्लबों की स्थापना की जा रही है। मुख्य बिंदु भारतीय पर्यटन क्षेत्र के युवा एम्बेस्डर्स को विकसित करना जो भारत में पर्यटन की संभावनाओ के बारे में जागरूक होंगे भारत की समृद्ध सास्कृतिक विरासत की सराहना करेगें और पर्यटन के लिए एक जुनून को प्रज्वलित करेंगे क्लब शिक्षार्थियो को पर्यटन के महत्व की सराहना करने, यात्रा के तत्वों के बारे में शिक्षार्थियो की संवेदनशील बनाने और जिम्मेदार और टिकाऊ पर्यटन प्रथाओ को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करेगें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने युवा पर्यटन क्लबों की पहल का समर्थन करने का संकल्प लिया है । एस. डी. ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए चित्र कला प्रतियोगिता,निबन्ध प्रतियोगिता व वाद – विवाद प्रतियोगिता रखी गई जिसमे उन्होंने टूरिज्म क्लब पर अपने विचार प्रस्तुत किए व कुछ छात्रों ने श्पोस्टर बनाकर अपने विचारों को रखा स्कूल के निर्देशक डा० सिद्दार्थ शर्मा ने कहा कि स्कूलो को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गतिविधियों को शामिल करने का सुझाव दिया जाता है जैसे ई – पर्यटन, युग्मित राज्यों की भाषा सीखना विविधत के संपर्क में रहना, पर्यटन हॉटस्पॉट को अपनाना चाहिए स्कूल की प्रधानाचार्या अनु मलिक ने कहा कि युवा टूरिज्म क्लब उदेश्य जागरूकता पैदा करने, क्लबों के उद्देश्य को संप्रेषित करने, छात्र निकाय का चयन करने आदि जैसे कार्य करेंगे व बताया कि युवा पर्यटन क्लब में कम से कम २५ छात्र युवा टूरिज्म क्लब के सदस्य बने। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति गोयल (संयोजक), रवि (संयोजक), निशा, ईशा शर्मा, रूपा, श्वेता राजपूत, दीपावली, श्वेता जैन, दीपिका, मोनिका वर्मा ,अमिता , रूचि, सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर, रवि कुमार, सुमित गुप्ता, अरविन्द,सुभाष, अंकित ,आदेश, आदि का सहयोग रहा।

 

गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की तैयारियां जोरों पर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी असपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद व सपा नेता कमाल अख्तर की जनसभा को लेकर मंडी स्थल खतौली को सजाया जा रहा है। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 15 से 20 हजार किसान रालोद नेता जयन्त चौधरी, असपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद व सपा नेता कमाल अख्तर को सुनने के लिए रैली स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि जोर शोर से तैयारियां जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों मे किसानों में भारी उत्साह है और 5 दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव में किसान, मजदूर अपना फैसला गठबंधन के पक्ष में सुनाने जा रहे है। रैली की सफल्ता को लेकर जनसम्पर्क अभियान भी जारी है। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए है। क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चेयरमैन, रालोद नेता यशवीर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, रालोद नेता संुधीर भारती, धीरज लाटियान, विदित कादियान, ब्रहमसिंह बालियान, धर्मवीर बालियान, योगराज पूर्व मंत्री, श्रीराम तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष आदि अनेक नेता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है।

 

आर्य कन्या पाठशाला कालेज में स्पिक मैके कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के प्रागंण में स्पिक मैके संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति विरासत को शिक्षा के माध्यम से युवा पीढी में संजोकर रखने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है उसी क्रम में प्रख्यात भारत नाट्यम कलाकार शायोनी चक्रवर्ती ने अर्द्धनारीश्वर एवं राधा कृष्ण नृत्य द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता के द्वारा अतिथियों केा बैज लगाकर व पटक पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य ब्रजेश कुमर राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर, सुनील कुमार र्श्मा प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती कुसुम त्यागी, श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला प्रधानाचार्या जैन कन्या इंटर कालेज नई मंडी, श्रीमीत राजेश कुमारी, श्रीमती रजनी गोयल, सुश्री सुमित्रा सिंह सहित स्पिक मैके टीम के सदस्य डा. गरिमा मित्तल, डा. मृदुला मित्तल, भावना सिंघल और नीति मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना सिंह ने किया। बडे हर्षोल्लास के वातावरण में कार्यक्रम का समापन किया गया। जिसको सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

 

पोषण पाठशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निर्देशानुसार पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। निदेशक महोदया बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निर्देशानुसारपोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। पोषण पाठशाला का आयोजन मध्यानह १२ बजे से ०२ बजे तक किया गया। पोषण पाठशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी खतौली एवं शाहपुर, परियोजना शहर एवं सदर की मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पोषण पाठशाला में ऊपरी आहार संबंधी चुनौतियों तथा उनके समाधानों पर विस्तृत चर्चा की गई। पोषण पाठशाला में अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ डॉक्टर पयाली भट्टाचार्य, डॉक्टर रूपल दलाल, डॉक्टर दीपाली फरगड़े, श्री आई एम ओझा एवं श्री प्रवीण दुबे द्वारा हिन्दी में चर्चा की गई। इनके द्वारा बताया गया कि बच्चों के विकास का सीधा संबंध उनके आहार से होता है। सुपोषित बचपन के लिए छह माह के बाद ऊपरी आहार की शुरुआत एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप है, जिसमें परिवार सुमदाय तथा प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं विशेषतरू आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। जानकारी का अभाव, समय का अभाव, प्रचलित मान्यताएं कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से संपूर्ण पोषण से वंचित रह जाते हैं। इस व्यवहार की कमी छोटे बच्चों में स्टंटिंग (कम ग्रोथ) का भी एक प्रमुख कारण है। ऊपरी आहार की महत्वता, छह माह के बाद ऊपरी आहार तथा स्तनपान से मिलने वाली ऊर्जा व प्रोटीन का महत्व, बच्चों को दिये जाने वाले खाद्य समूह के प्रकार, ऊपरी आहार शुरू करते समय ध्यान देने योग्य बातें, ऊपरी आहार में आने वाली समस्याएँ।, कुपोषित बच्चों में खान पान संबंधी देखभाल आदि पर पोषण पाठशाला में चर्चा की गई।

 

पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सैदीपुर राजु एवं ग्राम पंचायत मंतौडी में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी श्री संतप्रकाश सिंह द्वारा ग्राम पंचायत सैदीपुर राजु एवं ग्राम पंचायत मंतौडी में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि पोलिंग बूथ पर बैरीकेटिंग, बिजली, पानी एवं साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करे, अगर किसी प्रकार की समस्या है तो जानकारी से अवगत कराया जाये, ताकि समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया

 

समस्या का किया निस्तारणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई नियमित रूप से की जा रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता को समझते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में १० शिकायत सुनी गई, जिसमें ०६ शिकायतों में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी। जिसके उपरान्त शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा शेष बची ०४ शिकायतों की कांउन्सिलिंग करने हेतु अग्रिम तारिख दे दी गयी। मौके पर डब्ल्यूपीसी नोडल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा, डब्ल्यूपीसी सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान, डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक श्रीमती सरिता रानी एवं श्री धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें।

 

बेटरी चोरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिखेडा क्षेत्र में भंडूरा स्थित जीयो मोबाइल कम्पनी के टावर से अज्ञात बदमाश कई लाख रूपये कीमत की बैटरी चोरी कर ले गये। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। सिखेडा थाने पर दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में जीयो कम्पनी के अधिकारी अनुराग तेवतिया पुत्र रविंद्र सिंह निवासी मंगल पाण्डेनगर मेरठ ने बताया कि भंडूरा में जीयो कम्पनी का मोबाइल टावर है जहां से अज्ञात बदमाश दो ओडीसी बैटरी चोरी कर ले गये है। चोरी की गयी बैटरीयों की कीमत कई लाख रूपये बताई गयी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड-तत्कालीन आई ओ रहे सी ओ जगत राम जोशी के बयान दर्ज हुए
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह हत्याकांड की आज सुनवाई के चलते तत्कालीन सी बी सी आई डी के उप पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी के बयान दर्ज किए गए एड़ी जे ६ अशोक कुमार ने अभियोजन की ओर से गवाही पूरी कर ३१३ के लिए ६ दिसम्बर नियत की है आज आरोपी भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाजरी माफी मंजूर की गईअभियोजन के अनुसार गत ६ सितंबर २००३ को ग्राम अहलावलपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या करादी गई थी उन के बेटे पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने नरेश टिकैत ,राजीव व परवीण को नामजद किया था सुनवाई के चलते राजीव व प्रवीण की मौत होचुकी है।

 

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की वोटर लिस्ट सूची नियमानुसार राजनैतिक दलों को नही मिल पा रही

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर निकाय चुनाव की जनपद मुजफ्फरनगर की सभी नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों की वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन १८ नवम्बर को प्रशासन द्वारा जारी करने के पश्चात भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की वोटर लिस्ट सूची नियमानुसार राजनैतिक दलों को नही मिल पा रही है।
पार्टी के प्रतिनिधि  निकाय चुनाव कार्यलय पर आज भी वोटर लिस्ट लेने पहुंचे तो कार्यालय पर एक सप्ताह से कल परसो वोटर लिस्ट देने का आज भी यही जवाब मिला जिस पर सपा नेता ने कहा कि यह क्या चल रहा है जब अंतिम प्रकाशन १८ नवम्बर को किया जा चुका है तो एक सप्ताह से विपक्षी दलों को सूची देने के नाम पर चक्कर क्यों कटवाए जा रहे हैं? सपा नेता साजिद हसन व शौकत अंसारी के इस सवाल पर कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि जब सूची तैयार होगी तभी देंगे समय नही बताएंगे तुमको जंहा शिकायत करनी है वँहा शिकायत करो जिस पर सपा नेता बिफर उठे तथा वँहा मौजूद पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि १८ नवम्बर की अंतिम प्रकाशन सूची नियमानुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एक सप्ताह से जानबूझकर न दी जाकर भाजपा नेताओं के इशारे पर लगातार उनके द्वारा भेजी जा रही वोट को बनाने व काटने पर काम किया जा रहा है तथा विपक्षी दलों को अंतिम प्रकाशन के बहाने वोट बनाने से मना किया जा रहा है। इसी के चलते नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की वोटर लिस्ट जारी नही की जा रही है।
नेता  ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को एक सप्ताह से प्रतिदिन चक्कर काटने पर भी वोटर लिस्ट नही देना सन्देह पैदा कर रहा है जिस पर निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जा रहा है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =