Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भारत की जीडीपी विश्व में 5वें नम्बर पर आई, पीएम मोदी के नेतृत्व में बढ़ा दुनिया में सम्मानः Chaudhary Bhupendra Singh

चरथावल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष Chaudhary Bhupendra Singhने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहंुचा रही है। प्रदेश मंे विकास अविरल धारा बह रही है। 
  चरथावल में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने तथा भाजपा के 9 साल का रिर्पोट कार्ड प्रस्तुत करने आए प्रदेश के  भाजपा अध्यक्ष Chaudhary Bhupendra Singh ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से जो भी वायदे किये थे। उन्हे पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वभर मंे भारत का जो सम्मान बढाया है। उससे भारत विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है।
उन्होने कहा कि भाजपा का एक विधान एक निशान को अमली जामा पहनाया गया है। भाजपा सरकार ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जहंा विकास कार्यों को बढावा दिया है तथा विदेशों मे भारत का सम्मान बढाया है। यह सम्मान नरेन्द्र मोदी का ही नही बल्कि देश के 40 करोड लोगों का सम्मान है। उन्होने कहा कि पहले कश्मीर में लोग तिरंगा फहराने से डरते थे। परन्तु आज लाल चौक पर वहंा के कार्यकर्ता और नेता शान से तिरंगा फहरा रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी बढी है। ईग्लैड भी इससे निचले स्तर पर है।
पाकिस्तान की आर्थिक कमर भारत ने तोड दी है। आज पाकिस्तान भुखमरी के कगार पर है। आतंकवाद का चुन चुन कर सफाया कराया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद का चहंुमुखी विकास कराया है। पूरे जनपद मे सडकों का जाल बिछ गया है। इन दोनों नेताओं के प्रयास से जनपद को 5 हाईवे मिले हैं। रेलवे का विद्युतीकरण हो गया है। शीघ्र ही और भी सडकांे का निर्माण कराया जा रहा है। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री को फिर से सत्ता में लाना है। ताकि यह विकास की गंगा अविरल बहती रहे। उन्होने चरथावल वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में विधायक रहे स्व.विजय कश्यम ने थोडे समय मे ही लोगों का दिल जीत लिया। अब उनके सपनो का सपना कश्यप साकार करेंगी। 
  प्रदेश सरकार मे लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि डा.संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने इस जनपद में बहुत विकास कार्य कराये हैं। अब मंत्री संजीव बालियान ने उन्हे बताया कि यहंा 4 सडकंे स्वीकृत हैं जिन्हे स्वीकृत कराया जाए। इस पर जितिन प्रसाद ने कहा कि सडकों का काम शीघ्र हो जाएगा और धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने जनता से आहवान किया कि भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करें तथा मुजफ्फरनगर से भाजपा के संासद को जिता कर भेजें ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जा सके। 
  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि वे 2014 में पहली बार संासद बने और तभी से निरन्तर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि उन्होने जनपद को विकास के रूप मे नया रेलवे स्टेशन , रेलवे का विद्युतिकरण तथा कई हाईवो का निर्माण कराकर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया है। उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गंाव मे सडके पक्की हो।
शीघ्र ही जनपद के विभिन्न गंावो मे जो सडके बननी हैं उन पर भी कार्य कराया जाएगा। उन्होने कहा कि देश-प्रदेश व जनपद मे भाजपा की सरकार है। इसलिए जनहित मे विकास कार्यो की कमी नही आने दी जाएगी तथा सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 
  प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जहंा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में घोटाले बाजों और भ्रष्टाचारियों को  जेल का रास्ता दिखाया गया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के माफियाओं को या तो जेलो मे सडा दिया है या दुनिया से विदा करा दिया है। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि यह सब जनता जनार्दन के आर्शीवाद का फल है कि आज प्रदेश मे  अपराधियों, गुण्डो व माफियाआंे का खात्मा हो चुका है। बिजली लगातार आव रही है। गैस की कोई कमी नही है। किसानों का सम्मान कराया जा रहा है।
ऐसी सरकार को फिर से सत्ता मे लाने के लिए भाजपा को जिताना है। तथा लोकसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रधानमत्री बनवाना है।   कार्यक्रम में भाजपा के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया आदि ने अपने विचार रखे। पश्चिमी प्रदेश के महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने सभी का आभार प्रकट किया। 
  कार्यक्रम मे वरिष्ठ नेता पूर्व संासद सोहनवीर सिह, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, सत्यपाल सिंह पाल, सपना कश्यप, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, भाजपा नेता अचिन्त मित्तल, सुधीर खटीक, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान, ब्लॉक प्रमुख अरविन्द त्यागी,मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, डा.पुरूषोत्तम गौतम, जनपद के भाजपा के सूर्य प्रकाश पाल, संजय अग्रवाल, संजय गर्ग, अरविन्दराज शर्मा,रेनू गर्ग, प्रदीप गुप्ता पीआरओ, सौरभ मित्तल, अनमोल जिन्दल, आशुतोष गुप्ता, दिनेश बंसल आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अक्षय पुण्डीर ने किया। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eleven =