Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar में 7 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया जाएगा-डॉ महावीर सिंह फौजदार

Muzaffarnagar जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसको संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 7 अगस्त 2023 से अभियान चलाया जाएगा जिसका लक्ष्य 0 से 5 वर्ष की आयु तक के ऐसे बच्चों का टीकाकरण कराना है, जिनका किसी कारणवश टीकाकरण छूट गया हो इसके साथ ही लक्षित गर्भवती महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा तथा उनका भी टीकाकरण किया जाएगा

उन्होंने बताया कि अभियान के लिए 517069 परिवारों का सर्वे किया गया था। सर्वे के दौरान जीरो से 5 वर्ष की आयु के 294945 का सर्वे किया गया था इन्हीं बच्चों में से 26051 बच्चे मिले जिनका किसी कारण वंश का टीकाकरण बीच में छूट गया था इसके साथ ही सर्वे में 5426 गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण के लिए लक्षित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 7 अगस्त से शुरू होगा तथा 12 अगस्त 2023 तक चलेगा इस अभियान दूसरा चरण 11 सितंबर से लेकर 16 सितंबर 2023 तक चलेगा तथा अभियान का तीसरा चरण 9 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी जनपद वासियों को अपील करते हुए कहा कि वह अपने जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएं

अपने आस-पड़ोस में भी टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें टीकाकरण से बच्चों को 12 गंभीर बीमारियों जैसे टीबी, पोलियो, गलघोटू ,काली खांसी डायरिया, निमोनिया ,मीजल्स रूबैल्ला टिटनेस, मम्स हेपेटाइटिस बी, दिमागी बुखार से बचाया जा सकता है। मीडिया कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विपिन कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, यूनिसेफ डीएमसी तरन्नुम, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20112 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − one =