भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर परिचय बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। संगठन में ही शक्ति निहित है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पार्टी व संगठन हित में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए तथा सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि आमजन सरकार की उपलब्धियों को जान सके।
गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित परिचय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अभिभाषण करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा जिला कार्यालय पर आज जिला कार्य समिति की परिचय बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संगठन के प्रदेश मंत्री वाईपी सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
पार्टी कार्यालय पर पहुंचने पर मुख्य अतिथि वाईपी सिंह का जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक के दौरान संगठनात्मक दृष्टि से कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में पूर्व सांसद सोहनवीर िंसह, विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।
