एक्शन-थ्रिलर ‘अटैक’ में जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडीज
जॉन अब्राहम की आगामी थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ अगले साल 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ तीसरी बार जॉन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज कर रहे हैं. साल 2018 में ‘सत्यमेव जयते’ 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई थी और इस साल भी ‘बाटला हाउस’ इसी दिन रिलीज हुई और अब अगले साल ‘अटैक’ भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज हो रही है.
Excited to share the RELEASE DATE of my film, ATTACK. Written & Directed by Lakshya Raj Anand, the film will release worldwide on 14th August, 2020. Happy to partner with @jayantilalgada @ajay0701 @PenMovies @johnabrahament @LakshyaRajAnand pic.twitter.com/MFTXhXq4tE
— John Abraham (@TheJohnAbraham) November 30, 2019
इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आएंगी. लक्ष्य राज आनंद ने इसे लिखा और निर्देशित किया है.अब्राहम ने कहा, “अटैक’ एक बेहतरीन कहानी के साथ मजेदार थ्रिलर फिल्म है और यह शैली मुझे बहुत पसंद भी है!
यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी जो इसे और भी अधिक रोमांचक बनाता है. जेए एंटरटेनमेंट (जॉन का प्रोडक्शन हाउस) के जरिए हमने फिल्मों के निर्माण को आगे बढ़ाया है और दर्शकों के लिए कुछ खास करने की कोशिश की है.
