खबरें अब तक...

समाचार

शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन9 |
मुजफ्फरनगर। यश स्पोर्ट्स एकेडमी काकड़ा जनपद मुजफ्फरनगर में प्रथम सरदार सिंह शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा उत्तरांचल थल सेना हैदराबाद उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के निशानेबाजों ने भाग लिया द वर्ल्ड स्टार एकेडमी की संचालक श्रीमती रेनू तोमर ने बताया कि द वर्ल्ड स्टार एकेडमी के निशानेबाज यश खोकर, यश बालियान, अनंत गोयल, विराट, शुभांश,ु दक्ष, दिव्यांश चौधरी एवं नेहा तोमर ने पद पर कब्जा किया द वर्ल्ड स्टार एकेडमी पर सभी बच्चों का स्वागत किया गया।

 

 

मीनाक्षी चौक के पास चला चैकिंग अभियान1 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने शहर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के मीनाक्षी चौराहे पर आज जबरदस्त वहान चेकिंग अभियान चलवाकर वहानों के काटे चालान तथा कई वहानों को किया सीज तो वही पुलिस जनों के वहानों को भी एस पी ट्रैफिक ने नही बख्शा ओर पुलिस के वाहनों के भी चालान कर डाले। एस पी ट्रैफिक बी बी चौरसिया ने पुलिस को साथ लेकर आज सुबह मीनाक्षी चौराहे पर पहुंचे ओर वहां से गुजर रहीं कई गाड़ियों व दुपहिया वाहनों को रोककर एस पी ट्रैफिक ने स्वंम वाहन स्वामियों के कागजात चेक किए तथा इस दौरान बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चला रहे चालको के भी चालान काटे। इसके बाद आमजन के अलावा पुलिस जनों के भी ट्रैफिक पुलिस ने वहानों के चालान काटे।

पुलिस को मिली सफलताः जुआरियों को दबोचा2 |
चरथावल। पुलिस ने जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों को नगदी व ताश के पत्तो सहित गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व विभिन्न अपराधो मे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत थाना चरथावल पुलिस ने एक मकान मे छापेमारी करते हुए आधा दर्जन भूरा पुत्र यासीन इस्लाम पुत्र ज़ाहिद सोनू पुत्र बालू सिंह इरफान पुत्र नज़ीर शाहिद पुत्र यासीन अमरीश पुत्र श्यामलाल निवासी चरथावल को 7400 रु नगदी 52 ताश के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गये आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ चढकर हिस्सा3 |
मुजफ्फरनगर। श्री रामायण गीता सत्संग मण्डल संकीर्तन भवन,नई मन्डी के वरिष्ठ पदाधिकारी नीरज गुप्ता व मनोज सैनी ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकीर्तन भवन मे एक दिसम्बर 2019 से 8 दिसम्बर 2019 तक अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम मे आज प्रातः 11 बजे से दोपहर तक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। विज्ञप्ति मे बताया गया कि 8 दिसम्बर को श्री गीता जयंति के अवसर पर मुख्य उत्सव होगा। जिसमे सांय 5 बजे से धार्मिक वेशभूषा प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किए जायेंगे।

बैठकर कर दिये दिशा निर्देश4 |
मुजफ्फरनगर। थाना प्रांगण मे होटल मालिको के साथ आयोजित बैठक मे शासन के निर्देशो से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आला अधिकारियो के निर्देशो के चलते सिविल लाइन थाना प्रभारी समय पाल अत्री द्वारा आज दोपहर थाना क्षेत्र मे पडने वाले होटलो के स्वामियो के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शामिल समस्त होटल स्वामियो को शासन के निर्देशो से अवगत कराया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सड़क का किया शिलान्यास6 |
मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार मे आशातीत विकास हो रहा है। सरकार समाज के हर वर्ग के हितो की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा जनहित मे शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। विभिन्न विकास कार्यो तथा जनयोजनाओ से योगी सरकार को अनूठी पहचान मिली है।
भोपा रोड गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सामने सडक के शिलान्यास के अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किये। सडक के शिलान्यास के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रो मे हो रहे विकास कार्यो से नागरिको को लाभ मिलेगा तथा जनजागरूकता से स्वच्छता अभियान को बढावा मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक गर्ग,सभासद सुनील शर्मा, विशाल गर्ग, रोहताश पाल, रेणू गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हादसे में दो घायल
मीरांपुर। सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया।
सूत्रो के अनुसार मीरांपुर थाने के पास दो बाइके आमने सामने भिड गयी। जिसमें बाइक सवार उमरदीन पुत्र शहीद निवासी मुझेडा थाना मीरांपुर व जावेद पुत्र कालू निवास सालारपुर थाना जानसठ घायल हो गये। घटना की सूचना पर पीआरवी 2237 पर तैनात एसआई सुरेंद्र सिंह कांस्टेबल ने घ्ज्ञायलों को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ भिजवाया जहां प्राथमिकत उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की बैठक सम्पन्न
मुंजफ्फरनगर। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की बैठक मे संगठन की मजबूती व संगठन के विस्तार पर विचार किया गया। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि संगठन कार्यालय पर संगठन की एक विशेष बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता श्रीमति सरिता शर्मा अरोडा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला रही। बैठक मे 16 नवम्बर 2019 को गाजियाबाद मे जो बैठक आयोजित की गई थी उसकी समीक्षा की गई।
बैठक मे बोलते हुए संजय अरोडा ने कहा कि संगठन के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है और सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र मे बैठक आयोजित करें तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों को बैठक मे आमंत्रित करें।
इस अवसर पर श्रीमति सरिता शर्मा अरोडा ने कहा कि संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोडकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यक्ता है। बैठक का आयोजन बलदेव सिह बेदी द्वारा किया गया।ै बैठक मे हैदराबाद मे डा.प्रियंका रेडडी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हत्याकांड की कडे शब्दो मे निन्दा की गई। बैठक मे मुख्य रूप से प्रवीन जैन, सोनू माहेश्वरी, अमित मित्तल, संजय गोस्वामी, दीपक शर्मा, पंकज त्यागी, हरीश त्यागी, अशोक गौतम, अजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

भाकियू की बैठक सम्पन्न7 |
मुजफ्फरनगर। भाकियू जिला कार्यालय पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान द्वारा २१ दिसम्बर को भाकियू द्वारा प्रस्तावित हल क्रान्ति यात्रा के संबंध मे सभी पदाधिकारीयो को निर्देशित करते हुए जिम्मेदारी दी गई। जिसमे जिले की समस्त कार्यकारिणी को दिशा-निर्देश देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हल क्रान्ति यात्रा की तैयारी के लिए जिले के सभी ब्लाको मे होने वाली सभाओ मे जिलाध्यक्ष के साथ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी साथ रहेगें। मीटींग मे मुख्य रूप से मंडल महासचिव नवीन राठी, जिला संगठन मंत्री अंकित चौधरी, नीरज पहलवान, पियूष पंवार ,अभिषेक बंसल, दुष्यंत त्यागी ,आशू मलिक, मौहम्मद जुबैर युवा भाकियू नेता साजिद, माजिद राणा आबिद चौधरी अनुज बालियान , शाहनवाज राणा ,कफील अंसारी, शादाब राणा, विकास सैनी आदि मौजूद रहे ।

दिव्यांगता सहायता शिविर तीन को
मुजफ्फरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि 03 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर तहसील सदर, मुजफ्फरनगर परिसर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के सहायतार्थ संचालित विभिन्न योजनाऐं जैसे दिव्यांग पेंशऩ, सहायक उपकरण दुकान निर्माण / संचालित योजना ,शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन योजना एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड कार्यक्रम योजना का प्रचार प्रसार तथा योजनाओं से वंचित दिव्यांगजनो के आवेदन-पत्र शिविर में ही पूर्ण करायें जायेंगें । अतः जनपद मुजफ्फरनगर के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त दिव्यांग व्यक्ति जो उपरोक्त योजनाओ से वंचित है तथा योजनाओ का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह दिनांक 03.12.2019 (विश्व दिव्यांग दिवस) के अवसर पर तहसील सदर, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर अपने से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठायें । दिव्यांगता प्रमाण एवं यू0डी0आई0डी कार्ड जारी कराने के लिये प्रत्येक सोमवार को जिला चिकित्सालय में प्रातः 9 बजे उपस्थिति होकर अपना पंजीकरण कराये ताकि आपका दिव्यांगत का प्रमाण पत्र एवं यू0डी0आई0डी कार्ड जारी किया जा सकें। दिव्यांग व्यक्ति अपने साथ दो फोटो आय जाति प्रमाण पत्र दिव्यांगता प्रमाण पत्र आधार कार्ड बैंक खाते की छाया प्रति अवश्य साथ लायें।

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भोपा। सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल, रहकड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर सीबीएसइ द्वारा चलाए गए फिट इंडिया सप्ताह के तहत कला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को मानव श्रृंखला बनाकर फिट इंडिया को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष ओमपाल सिंह एवं प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला से फिट इंडिया को प्रदर्शित किया गया। जिसके बाद प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रस्साकसी में प्रतिभाग किया, जिसमें ब्लू हाउस प्रथम रहा। सीनियर वर्ग के छात्रों की निबंध एवं कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक मंडल के आधार पर निबंध प्रतियोगिता में खुशी तोमर, अनुश्री, नव्या तथा कला प्रतियोगिता में फातिमा, दीपाली, निकिता क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें दौरान गरिमा, अमन, अमन, सागर, शिवम, जिया, शगुन, सानिया, विजित, आर्यन, आशु, पलक, पायल, नेहा, अतुल, अर्पित, अभय, तुषार, नेहा, अतुल, देव, अनुभव आदि छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविता, चुटकुले आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सचिव चंद्रपाल सिंह, प्रबंधक संजय तोमर, उप प्रधानाचार्या अक्षमा, आशीष, नीलम, रीना, दीपक, विपिन, विकास, विपुल, रेनू, सीमा, प्रीति, नीलम, पूजा, नीतू, प्राची, सविता आदि मौजूद रहे।

स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
पुरकाजी। पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। बच्चों को किसी भी मुसीबत में पुलिस सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी लिखवाए गए। मेन रोड स्थित राजकीय इंटर कालेज में एसपीसी स्टूडेंट पुलिस कम्युनिकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस ने बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए यातायात नियमों के बारे में बताया। दारोगा प्रेमपाल सिंह ने बच्चों को गिरते नैतिक मूल्य पर समझाया। पुलिस स्टाफ ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि १८ वर्ष से कम आयु के बच्चों का ड्राइविग लाईसेंस नहीं बनने के कारण वाहन चलाने के लिए मनाही है। महिला कांस्टेबल ने छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए। असुरक्षा के दौरान हेल्पलाइन के नंबर लिखवाते हुए पुलिस सहायता लेने की जानकारी दी।। इस दौरान सुशील कुमार, अनिल कौशिक, संगम चावला, रोहित कुमार, अंकित कुमार, दुष्यंत कुमार, पिकी, बबली, निशा, राहुल शर्मा, प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।

आय-व्यय का दिया ब्यौरा8 |
तिसंग। किशन को ऑपरेटिव सोसाइटी में वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ सभा का शुभारंभ किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह वह बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के श्री चरणों में नमन करके उनको याद किया गया बैठक में समिति के आय-व्यय का ब्यौरा दिया गया बैठक में चेयरमैन द्वारा किसान भाइयों से आग्रह किया गया कि सभी किसान भाई समिति का लाभ उठाएं समिति का लाभ जब भी उठा सकते हैं जब हम समिति का पैसा समय से वापस करें नहीं तो हमें ज्यादा ब्याज की मार पड़ती है बैठक में उपस्थित डायरेक्टर रामधन सैनी प्रबंधक निदेशक वरुण चौधरी आंकिक गोपाल शर्मा जी ग्राम प्रधान चौधरी खलील गुर्जर जी पूर्व चेयरमैन जिला पंचायत चौधरी इरशाद गुर्जर पूर्व चेयरमैन ऋषि राज वालिया, पूर्व प्रधान सुजन सिंह, रामपाल पाल, राकेश सैनी, मांगेराम चौधरी, पप्पू गुर्जर, किसान यूनियन के ब्लॉक उपाध्यक्ष चौधरी खालिद गुर्जर रामपाल पाल वैसे भी ११ गांव के अतिऑ महत्वपूर्ण किसान भाई अंत में जो किसान भाई अपना बहुमूल्य समय देकर बैठक में उपस्थित हुए सभापति द्वारा सभी किसान भाइयों का धन्यवाद किया गया।

कई वांरटियों को दबोचा
खतौली। थाना खतौली पर उ0नि0 नरेश भाटी द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त सुभाष पुत्र धनचन्द नि0 जंधेडी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं एनडीपीएस अधि0 में वारण्टी अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजपाल सिंह नि0 जावन थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गय तथा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त प्रताप पुत्र खचेडू नि0 जंधेडी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं उ0नि0 नरेश भाटी द्वाराविद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र बलदेव नि0 जंधेडी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया तथा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त कृष्णपाल पुत्र रामचन्द्र नि0 जंधेडी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। विनोद पुत्र जयप्रकाश नि0 चिंतौडा थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 धर्मवीर कर्दम द्वारा विद्युत अधि0 में वारण्टी अभियुक्त शहजाद पुत्र इशाक नि0 इस्लामनगर थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।आबकारी अधि0 में वारण्टी अभियुक्त बब्लू पुत्र किरणपाल नि0 होली चौक थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वाराआयुद्ध अधि0 में वारण्टी अभियुक्त सोनू पुत्र घसीटा नि0 सिंगाई थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

 

वारटियों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 चरन सिंह द्वारा वाद वारण्टी अभियुक्त अयाज खान उर्फ परवेज पुत्र मुंशी निवासी म0नं0 707/1 रहमतनगर गली नं0 7 थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा वारण्टी अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र लोधीराम नि0 आखलोर थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उ0नि0 रविशंकर पाण्डेय द्वारा वारण्टी अभियुक्त अब्दुल कादिर उर्फ राजीव कुमार पुत्र मुस्ताक अहमद नि0 अम्बा बिहार थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं उ0नि0 सतीश शर्मा द्वारा गैंगेस्टर अधि0 में वारण्टी अभियुक्त आसिफ उर्फ लवी पुत्र छगन नि0 किदवई नगर थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

दुष्कर्म और मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। शहर निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट कर धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।
शहर निवासी युवती ने मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर अपने घर ले जाकर लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। आरोपी ने बाद में गुपचुप तरीके से किसी अन्य युवती से शादी कर ली। विरोध करने पर आरोपी व उसके पिता ने युवती के साथ मारपीट करते हुए उससे जबरन कोरे स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिए और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर सीओ सिटी दीक्षा शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी रजत गर्ग व उसके पिता नीरज गर्ग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk