Kairana News: HC ने गैंगस्टर के मामले में नाहिद हुसैन को दी जमानत
Kairana News: विधायक नाहिद हुसैन को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में सपा विधायक को जमानत दी है। नाहिद हसन चित्रकूट की जेल में बंद हैं। सपा विधायक नाहिद हसन की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसके बाद न्यायमूर्ति ने सपा विधायक को गैंगस्टर मामले में जमानत दे दी।
आपको बता दें, इसी साल 15 जनवरी को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मामले में वांछित होने की वजह से सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। स्थानीय अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां आज जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी है।
दो महीने पहले नाहिद हसन को शामली जिला जेल से चित्रकूट की जेल में शिफ्ट किया गया था। जानकारी के अनुसार, बुधवार (30 नवंबर) को हाईकोर्ट में नाहिद हसन की गैंगस्टर एक्ट मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। वकील की दलील सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने जमानत दे दी। समाजवादी पार्टी के विधायक के लिए आज का दिन राहत भरा रहा। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
सपा एमएलए नाहिद हसन का ये मामला वर्ष 2018 का है। कैराना के मोहल्ला अफगानन निवासी मोहम्मद अली ने कैराना सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन के अलावा महमूद, अरशद, इरफान, नौशाद तथा कय्यूम सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया था। कोतवाली कैराना में ये मामला दर्ज किया गया था।

