Kanpur: खजाने के लालच में मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचे बदमाश, जांच पड़ताल शुरू
Kanpur घाटमपुर इलाके में खजाने के लालच में आकर अराजक तत्वों ने शिव मंदिर का गर्भगृह खोद डाला. मंदिर में सुबह पूजा करने पहुंचे भक्तों ने जब मंदिर के अंदर शिवलिंग के आस पास खुदा हुआ देखा तो हैरान रह गए. फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही एसीपी घाटमपुर ने मौके पर पहुंचते हुए लोगों से जानकारी हासिल कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Kanpur घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव के किनारे प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. यहां पर देर रात आए अराजक तत्वों ने खजाने के लालच में रात भर मंदिर के गर्भ गृह में खुदाई की. चर्चा है कि खजाने के लालच में अराजक तत्वों ने मंदिर के गर्भगृह को लगभग 6 फुट गहरा गड्ढा खोद डाला.
गनीमत रही कि खुदाई के दौरान यहां पर शिवलिंग और नंदी जी की प्रतिमा सुरक्षित रही, जिसके चलते ग्रामीणों में माहौल शांत बना हुआ है. वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि मंदिर में खुदाई के दौरान अराजक तत्व खजाना अपने साथ ले गए है. यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सुबह ग्रामीण जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब उन्होंने मंदिर का गर्भगृह खुदा हुआ पड़ा देखा. मामले की जानकारी होते ही यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वहीं धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.