Kanpur News: छेड़छाड़ का विरोध किया तो काट दी बिजली के खम्बे से घर की बिजली, लगा रही थाने के चक्कर
Kanpur News: एक महिला ने विधनु थाने में शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि इलाके का गोलू अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटियों से छेड़छाड़ करता है. यही नहीं, जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने बिजली के खम्बे से उसके घर की बिजली काट दी.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पहले से ही गोलू उनकी बेटियों के आते-जाते छेड़छाड़ करता है. जब इस मामले में थाने में शिकायत की गई तो पुलिस आरोपी को थाने ले गयी. वहीं, छूटने के बाद फिर से आरोपी ने पनी हरकतें शुरू कर दीं.
इसके साथ महिला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है, ‘मुझे डर है कि आरोपी मेरे घर में कोई बड़ा हादसा ने कर दे. महोदय आपसे निवेदन है कि मामले की जांच कर कार्रवाई तय करें.’ यही नहीं, महिला ने साथ ही लिखा है कि वह बिजली काटे जाने के बाद डायल 112 पर कॉल करती रहीं, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल बेबस महिला न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता बेहद गरीब है, जो कि कड़ी मेहनत कर अपना और बेटियों का पेट पालती है. ऐसे में रात भर बिजली न आने से इस प्रचंड गर्मी में परिवार का हाल बेहाल है.
इस मामले में जब विधनु थाना पुलिस से बात की तो थाना अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि पूरे दिन में कई शिकायती पत्र आते हैं,जिन में कई तरह के आरोप लगाए जाते हैं.इस मामले में महिला ने अगर कोई आरोप पत्र पुलिस को दिया है तो प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from: