Khatauli News: खेतों व गांव के पास खुदाई कर डाली जा रही गैस लाइन का किया विरोध
Khatauli (Muzaffarnagar News) गांव भैसी के खेतों व गांव के पास खुदाई कर डाली जा रही गैस लाइन का गुरुवार को गाँव के ही भाकियू नेता मनीष चौधरी ने जबरदस्त विरोध किया।यहां भाकियू नेता मनीष चौधरी ने मौके पर पहुंच जेसीबी मशीन द्वारा की जा रही खुदाई को रुकवा दिया।
खुदाई रुकवाए जाने की सूचना मिलने पर डायल ११२ भी पहूँची जहाँ पुलिस कर्मियों ने गैस लाइन डालने का विरोध कर रहे भाकियू नेता को समझाने का प्रयास किया। खबर लिखे जाने तक फिलहाल ग्रामीणों और पुलिस में तनातनी बनी हुई थी। मनीष चौधरी का कहना था कि अभी हाल ही में हुई एक घटना में एक पेड़ जड़े कमजोर होने की वजह से खतौली निवासी की एक चलती कार पर गिर गया था जिसमे एक महिला की मौत हो गयी थी ।
आरोप है है मानक के अनुरूप कर्मचारी काम नही कर रहे है। पहले भी उनके खेतों से गैस पाइपलाइन डाली जा चुकी है और अब दोबारा से गाव के खेतों के बीच पाइप लाइन दबाई जा रही है। जिससे पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है।
गेस पाइप लाइन डालने वाले कर्मचारियों का कहना था कि गैस लाइन जमीन में काफी नीचे दबाई जा रही है और एक बार लाइन डालने के बाद इसका कोई प्रभाव उनकी खेती पर नहीं पड़ेगा।


