Khatauli News: रोटरी क्लब ने किया वृक्षारोपण
Khatauli News ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के श्री कुंदकुंद जैन इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब खतौली परिवार ने वृक्षारोपण का महनीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम प्रधानाचार्य अनुराग जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष अनिल जैन सर्राफ ने की तथा संचालन सचिव अतुल जैन ने किया।
इस कार्यक्रम में रोटरी सदस्य तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में उपयोगी पौधे रोपित किए गए तथा इनकी देखभाल तथा संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन मेंअनिल जैन सर्राफ ने बताया वृक्ष मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र है। हमें इनकी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। ये कार्बनडाइऑक्साइड का सेवन करके हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं।वृक्ष पृथ्वी के पोषक तत्वों की रक्षा करते हैं।पेड़ धरती को हरा-भरा रखकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं।
हमें जीवन के शुभ अवसर पर पौधारोपण तथा इनकी देखरेख का संकल्प करें। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने रोटरी परिवार का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा क्लब ने अल्प समय में मानव तथा प्रकृति सेवा के दो महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कॉलेज का चयन किया है। क्लब ने दूरस्थ स्थानों से आने वाली छात्राओं को निशुल्क साइकिल भेंट करके सराहनीय मानवता का कार्य किया है।
यह बालिका शिक्षा सशक्तिकरण के लिए मजबूत कदम है। छात्राएं इससे लाभान्वित हो रही है आशा है रोटरी परिवार आने वाले समय में अपने उदारवादी कार्यों के लिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं का चयन करेगा।
संचालन शिक्षक जे० पी० गौतम ने किया।इस अवसर पर राजीव अग्रवाल ललित गुप्ता गौरव सर्राफ सुबोध अनिमेष पंकज महलका मनोज सर्राफ राजीव भैंसी सुदेश सर्राफ अनिलसर्राफ अतुल डा.रजत अग्रवाल अजय जैन पारुल राजकुमारजैन दलीप सिंह विकास मोतला जे.पी.गौतम सत्येंद्र मलिक रसना नीतू जैन गौरव मनोज पायल सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य तथा कालेज परिवार से उपस्थित रहे!अतिथियों के स्वागत हेतू छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगोलिया बनाई गई।

