लद्दावाला निवासी एक महिला की सड़क हादसे में मौत, पति की हालत गंभीर
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में लद्दावाला निवासी एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जानसठ की ओर जा रहे बाइक सवार पति पत्नी को बस ने पीछे से टक्कर मारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे नजदीकी अस्पताल लाया गया।
जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं आस पास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और परिजनों को सूचना दी।

