उत्तर प्रदेश

Lakhimpur Kheri News: महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर खेड़ा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान संगठन समेत कई किसान संगठनों ने कर लिया कब्जा

Lakhimpur Kheri News: महाराजा अग्रसेन विद्या मंदिर खेड़ा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन व भारतीय किसान संगठन समेत कई किसान संगठनों ने कब्जा कर लिया है । किसानों की नाराज़गी की तात्कालिक वजह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र जेनी का हालिया बयान है। नतीजतन, जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 156 योजनाओं का लोकार्पण करने के कार्यक्रम स्थल बंधन गार्डन के गेट को भी बंद कर दिया है ।

 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे लखीमपुर खीरी के कार्यक्रम स्थल वर्णन पैलेस जहां पर विधायकों के साथ चल रही अनौपचारिक वार्ता चल रही है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पत्रकारों से रूबरू होंगे । इसके बाद कार द्वारा तिकोनिया स्थित महाराजा अग्रसेन खेड़ा स्थल पहुंचेंगे।

यहाँ से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीर पुर जाएंगे । यहां पर राज मंत्री के बाबा स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मिश्र मेमोरियल कुश्ती टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे । इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बनवीर पुर हाईवे को जाम कर दिया है । किसानों की बढ़ती भीड़ देखकर पुलिस के भी हाथ पैर फूलने लगे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 165 योजना का करेंगे लोकार्पण जिनकी लागत करीब एक करोड़ 1700000 रुपए लोकार्पण करेंगे।

ग़ौरतलब है कि लोग अजय मिश्र टेनी ने कहा कि हम अपने पर आ गए तो आप लोग जानते हम क्या कर सकते हैं ? मंत्री और विधायक बनने से पहले हम क्या किया थे ? मंत्री के इस बयान से क्षुब्ध किसानों ने तिकोनिया स्थित अस्थाई हेलीपैड पर अपना कब्जा बना लिया है ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =