वैश्विकउत्तर प्रदेश

प्रयागराज के फूलपुर IFFCO प्लांट में गैस रिसाव से बड़ा हादसा, दो की मौत, 15 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड के प्लांट में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। गैस रिवास की वजह से दो कर्मचारियों की मौत हो गई है।

इस संबंध में प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फूलपुर में IFFCO प्लांट में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत हो गई है।

डीएम के मुताबिक, गैस रिसाव के बाद IFFCO के 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है। बीमार सभी 15 कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि प्लांट में फिलहाल हालात काबू में है। गैस रिवार के बाद एक संयंत्र इकाई को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्लांट में गैस रिसाव बंद हो गया है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात प्‍लांट में अमोनिया और यूरिया निर्माण की दो-दो यूनिट में हर दिन की तरह काम चल रहा था। रात 10 बजे से नाइट शिफ्ट में तैनात कर्मचारी काम में लगे हुए थे।

इसी दौरान करीब 11.30 बजे के यूरिया उत्पादन यूनिट में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से प्लांट में अफरातफरी मच गई। काम कर रहे कर्मचारी प्लांट से बाहर की ओर भागे। वहीं, जो लोग वो प्लांट में ही बेहोश होकर गिर पड़े।

सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बीमार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।इफको के पीआरओ का हादसे पर बयान आया है। उन्होंने कहा, “प्लांट में एक रॉड टूट गई, जिसमें अमोनिया गैस था।

अमोनिया गैस लीक होने की वजह से प्लांट में मौजूद कर्मचारी प्रभावित हुए। उन सबको तुरंत टाउनसिप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 8 कर्मचारियों की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, जिसमें से दो की मौत हो गई है।”

हाथरस कांड में बड़ा खुलासाः घूंघट के अंदर थी नकली ‘भाभी’, असलियत जान दहला देश

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − one =